रामनवमी पर जगमग होगी भगवान राम की नगरी चित्रकूट, मंदाकिनी तट पर जलाए जायेंगे 5 लाख दिये, कलेक्टर ने की ये अपील

देशभर में 10 अप्रैल को राम नवमी का पर्व धूमधाम से मनाया जाएगा। इस इस अवसर पर एक तरफ निवाड़ी जिले की ओरछा नगरी में रामलला के मंदिर में दीपोत्सव मनाया जायेगा। वहीं दूसरी ओर सतना जिले की चित्रकूट नगरी में भी 5 लाख दीपक जलाकर नगरी को जगमग किया जायेगा। इस आयोजन को लेकर सतना कलेक्टर अनुराग वर्मा ने सभी जिले वासियों से अपील करते हुए पर्व को धूमधाम से मनाने के साथ इस कार्यक्रम में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने की बात कहीं है। बता दें कि इस आयोजन को लेकर चित्रकूट नगरी प्रशासन के द्वारा तैयारियां की जा रही है।

google news

मध्य प्रदेश की विश्व प्रसिद्ध बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन में 1 मार्च शिवरात्रि के मौके पर 21 लाख से ज्यादा दीपक जलाए गए थे। वहीं अब निवाड़ी जिले की ओरछा नगरी और सतना जिले की चित्रकूट नगरी में दीपोत्सव मनाने की तैयारी जोरों से चल रही है। बता दें कि 10 अप्रैल को देशभर में श्री राम नवमी का पर्व धूमधाम से मनाया जाएगा। इस मौके पर देशभर के हनुमान मंदिरों में कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इसके साथ ही चित्रकूट नगरी में भी 5 लाख दिए जलाए जाएंगे। इसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचेंगे और कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे।

इन संस्थाओं के द्वारा जलाए जायेंगे दीपक

बता दें कि 10 अप्रैल को चित्रकूट नगरी में होने वाले दीपोत्सव आयोजन को लेकर प्रशासन के द्वारा तैयारियां शुरू कर दी गई है। इस कार्यक्रम में संत महात्मा और विश्वविद्यालय स्वयंसेवी संस्थानों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने का भरोसा दिलाया है। इसके साथ ही सतगुरु संत 1 लाख, डीआरआई और ग्रामोदय विश्वविद्यालय 50—50 हजार, हनुमान धारा मंदिर और गायत्री शक्तिपीठ द्वारा 25—25 हजार समेत कई संस्थानों ने दीपक जलाने की बात कहीं है। इसी तरह सभी और से चित्रकूट में 5 लाख दीपक जलाए जाएंगे।

पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह ने की ये अपील

वहीं दीपोत्सव को लेकर चित्रकूट के नगर वासियों से कलेक्टर के साथ ही पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह ने भी अपील की है। उनका कहना है कि चित्रकूट नगरवासी अपने घरों में भी 51 दीपक जलाएं और 10 अप्रैल को होने वाले इस पर्व को उल्लास से भर कर यादगार बनाएं। इसके लिए उन्होंने नगर वासियों से बढ़-चढ़कर इस कार्यक्रम में हिस्सा लेने की अपील की है।

google news