मध्यप्रदेश बीजेपी के प्रखर प्रवक्ता उमेश शर्मा का निधन, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जताया दुख, कहीं ये बड़ी बात

भारतीय जनता पार्टी के इमानदार प्रबल और कर्मठ प्रकल्प प्रवक्ता उमेश शर्मा का निधन हो गया। बता दें कि रविवार को उनको दिल का दौरा पड़ा था जिसके चलते उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था, लेकिन उनकी अचानक सांस थम गई। उमेश शर्मा के निधन के बाद पूरे मध्यप्रदेश के साथ ही बीजेपी पार्टी में शोक की लहर है ।बता दें कि उमेश शर्मा इमानदार और पार्टी का कर्मठ कार्यकर्ता माना जाता था। उमेश शर्मा के निधन के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि आज मन पीड़ा और तकलीफ से भरा हुआ है। मेरे परम मित्र और बीजेपी के समर्पित कार्यकर्ता और संघ संगठन उमेश शर्मा हमें अचानक छोड़ कर चले गए हैं।

google news

दिल का दौरा पड़ने से उमेश शर्मा का निधन

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि बीजेपी के प्रखर प्रवक्ता उमेश शर्मा गुजरात से अपने घर इंदौर लौट रहे थे। इसी दौरान उन्हें अचानक सीने में दर्द उठने लगा। परिजनों ने उन्हें एक निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया। अस्पताल में इलाज के दौरान उमेश शर्मा ने अंतिम सांस ली है। बता दें कि उमेश शर्मा संघ से जुड़े हुए थे और भाषा शैली से विरोधियों की बोलती बंद कर देते थे। यहीं कारण है कि वहां बीजेपी पार्टी में एक प्रवक्ता के रूप में अपनी छवि बना चुके थे और पूरी इमानदारी और कर्म निष्ठा के साथ काम करते थे, लेकिन अचानक उनके चले जाने से मध्य प्रदेश के साथ बीजेपी में शोक की लहर है।

मुख्यमंत्री समेत विजयवर्गीय ने किए अंतिम दर्शन

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि उमेश शर्मा मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी और देश के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर में बीजेपी पार्टी का एक बड़ा स्तंभ माना जाता था। प्रवक्ता उमेश शर्मा हाल ही में गुजरात से लौटे थे। बीजेपी ने उन्हें गुजरात में होने वाली चुनाव की जिम्मेदारी सौंपी थी, लेकिन शनिवार को जब वहां घर लौट रहे थे उसी दौरान उन्हें सीने में दर्द उठने लगा परिजनों ने अस्पताल में भर्ती कराया तो इलाज के दौरान उनका निधन हो गया। वहीं उनके अंतिम दर्शन के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय और इंदौर विधायक आकाश विजयवर्गीय अस्पताल पहुंचे और उन्हें श्रद्धांजलि प्रेषित की है।

इस दौरान कैलाश विजयवर्गीय ने शर्मा के निधन को बहुत बड़ी क्षति बताया है। उनका कहना है कि जैसे ही उनकी निधन की खबर सुनी शब्द नहीं निकल पा रहे हैं थे। उमेश शर्मा पार्टी की हर चुनाव में प्रमुख भूमिका होती थी ।इंदौर में मौजूद मुख्यमंत्री चौहान ने निधन की खबर सुनकर अंतिम दर्शन करने पहुंचे और श्रद्धांजलि प्रेषित की है। वहीं मुख्यमंत्री ने शर्मा के परिवारजानों से मुलाक़ात कर संतावना दी है। शिवराज सिंह के साथ मंत्री, कार्यकर्ता और राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय थे।

google news