मध्यप्रदेश: स्वच्छ शहर इंदौर के महू को मिली बड़ी सौगात, 29 अप्रैल से शुरू हो रही ये स्पेशल ट्रेन, यात्रियों को मिलेगी ये सुविधा

मंगलवार को मध्य प्रदेश के रेलवे यात्रियों के लिए एक बहुत बड़ी खुशखबरी सामने आई है। दरअसल बढ़ती ट्रेनों में भीड़ की वजह से अब रेलवे ने स्पेशल सुपर फास्ट ट्रेन शुरू करने की जानकारी दी है। यह स्पेशल सुपरफास्ट ट्रेन 29 अप्रैल से महू अंबेडकर नगर से दिल्ली के लिए चलाई जाएगी। वहीं फास्ट स्पेशल साप्ताहिक ट्रेन में खास बात यह है कि इस ट्रेन को अप्रैल से जून तक चलाया जाएगा। इस ट्रेन के दोनों ओर से करीब 14 फेरे रहेंगे। इसमें यात्रियों को कई तरह की सुविधा मिलेगी। इसमें चार थर्ड एसी, आठ स्लीपर, 2 सेकंड एसी और चार सामान्य श्रेणी के कोच मौजूद रहेंगे। इसके साथ ही 22 ट्रेनों को छत्तीसगढ़ रेलवे द्वारा मई तक निरस्त कर दिया गया है इसमें राजधानी भोपाल और ग्वालियर से होकर जाने वाली ट्रेन भी शामिल है।

google news

दरअसल 29 अप्रैल से 10 जून तक गाड़ी संख्या नंबर 0930129 मऊ से शुक्रवार को 4:00 बजे चलकर इंदौर, फतेहाबाद ,चंद्रावतीगंज, बड़नगर, नागदा जंक्शन होते हुए शनिवार सुबह 5:05 मिनट को नई दिल्ली पहुंच जाएगी। वहीं 30 अप्रैल से 11 जून तक हर शनिवार शाम 7:15 गाड़ी संख्या नंबर 09302 चलेगी। वहीं रविवार सुबह 7:25 बजे नागदा जंक्शन फतेहाबाद इंदौर होते हुए महू पहुंचेगी।

इन ट्रेनों को किया गया निरस्त

भारतीय रेलवे ने आगामी 23 मई तक छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस को निरस्त कर दिया गया है। वहीं गाड़ी संख्या नंबर 18238 अमृतसर, बिलासपुर, छत्तीसगढ़, एक्सप्रेस के साथ कोरबा अमृतसर छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस 23 मई तक रद्द रहेगी। इसके साथ ही विशाखापट्टनम निजामुद्दीन समता एक्सप्रेस 26, 27, 28, और 30 अप्रैल तक निरस्त रहेगी। इसी तरह भारतीय रेलवे ने कई ट्रेनों को निरस्त कर दिया है। वहीं नागपुर रामटेक मेमू पैसेंजर स्पेशल और डोंगरगढ़ रायपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल 1 मई तक निरस्त रहेंगी।

मई से शुरू होगी स्वदेश दर्शन ट्रेन

वहीं बहुत जल्द मई से आईआरसीटीसी की पहली स्वदेश दर्शन ट्रेन शुरू होगी। यह ट्रेन पूर्वोत्तर राज्यों के नए धार्मिक स्थल को जोड़ेंगी । इसकी वजह से इसे चलाने का फैसला किया है। भारतीय रेलवे के द्वारा जल्दी इसका से शेड्यूल भी जारी कर दिया जाएगा। इसमें सफर करने वाले यात्रियों को 23800 रुपये प्रति यात्री के हिसाब से पैकेज और स्लीपर क्लास में प्रति यात्री के लिए 16700 देना पड़ेंगे। इसके साथ ही इसमें रुकने खाने पीने की सारी व्यवस्था शामिल है। इस ट्रेन के द्वारा श्री राम जन्मभूमि, हनुमानगढ़ी, सरयू, वाराणसी में काशी विश्वनाथ मंदिर समेत कई जगह भ्रमण कराया जाएगा।

google news