मध्यप्रदेश को मिली 2 इंटरनेशनल एयरपोर्ट की सौगात, इंदौर-भोपाल में बन रहे इन एयरपोर्ट से सीधा जुड़ेगा शारजाह

मध्यप्रदेश में जहां एक और नेशनल हाईवे से लेकर सिक्स लेन का काम चल रहा है। दूसरी तरफ हवाई सफर करने वाले लोगों के लिए भी अच्छी खबर सामने आई है। दरअसल मध्य प्रदेश में दो इंटरनेशनल एयरपोर्ट बनाए जाएंगे। पहला एयरपोर्ट मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल और दूसरा आर्थिक राजधानी इंदौर में बन रहा है। इन दोनों एयरपोर्ट को इंटरनेशनल मानकों के आधार पर तैयार किया जाएगा। इसको लेकर इन्फ्राट्रक्चर करीब पूरा हो चुका है। भोपाल के एयरपोर्ट को दुबई के शहर जहां से सीधे जोड़ने का काम किया जा रहा है।

google news

बैठक में 3 राज्यों के सीएम हुए शामिल

बता दें कि सोमवार को मध्य क्षेत्रीय परिषद की 23 वीं बैठक केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में आयोजित की गई। इस बैठक में चार राज्यों के मुख्यमंत्री शामिल हुए। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल वर्चुअल शामिल हुए ।वहीं भोपाल की कुशाभाऊ ठाकरे हॉल में इस बैठक को आयोजित किया गया ।जिसमें मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी बैठक में मौजूद रहे। सभी राज्यों के सीएम ने इस दौरान अपनी मांगों और समस्याओं पर चर्चा की है।

इंदौर और भोपाल में बनेंगे 2 इंटरनेशल एयरपोर्ट

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस बैठक के दौरान इंदौर भोपाल के साथ रायपुर हवाई अड्डे को अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के रूप में घोषित करने को लेकर चर्चा की गई है। मध्य प्रदेश के अधिकारियों ने कहा कि इंदौर एयरपोर्ट से केवल इंदौर से दुबई के बीच फ्लाइट संचालित हो रही है। घोषित रूप से इंदौर एयरपोर्ट इंटरनेशनल एयरपोर्ट नहीं है, बल्कि इसे कस्टम नोटिफाइड एयरपोर्ट घोषित किया गया है ।इससे इंदौर से एयर इंडिया के पैसेंजर दुबई में जाकर फस जाते हैं ।अफसरों ने कहा कि केंद्रीय मंत्री अमित शाह को भी यह बताया गया कि इंटरनेशनल फ्लाइट के लिए भोपाल एयरपोर्ट पर भी इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार है ।एविएशन व सुरक्षा की तैयारी पूरी हो गई है। इसके साथ ही दुबई के शारजाह से भोपाल एयरपोर्ट को सीधे जोड़ने का काम तेजी से किया जा रहा है।

इस बैठक में भोपाल का एयरपोर्ट एकीकृत बुनियादी ढांचे के साथ घरेलू हवाई अड्डा है जो कि अंतरराष्ट्रीय संचालन को पूरा कर सकता है। इंदौर अंतरराष्ट्रीय परिचालन वाला कस्टम हवाई अड्डा है। इस प्रकार वर्तमान में मध्यप्रदेश में एक भी एयरपोर्ट इंटरनेशनल नहीं है। इससे पहले हुई बैठक में केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने बताया था कि हर राज्य में अब कम से कम एक इंटरनेशनल एयरपोर्ट बनाया जाएगा।

google news