मध्यप्रदेश के दौरे पर पहुंचें केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, बोले- पुलिस को टेक्नोलॉजी से करना होगा लैस, की ये बड़ी घोषणा

शुक्रवार को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह मध्य प्रदेश के दौरे पर पहुंचे हैं। इस मौके पर उन्होंने राजधानी भोपाल में कई कार्यक्रमों में शिरकत की है। गृहमंत्री अमित शाह ने सबसे पहले केंद्रीय पुलिस प्रशिक्षण अकादमी में 48वीं अखिल भारतीय पुलिस विज्ञान कांग्रेस के फिक्की टेक एक्सपो का शुभारंभ किया है। इस दौरान उन्होंने कई बड़ी घोषणा भी की है। केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने राजधानी भोपाल में नेशनल फॉरेंसिक साइंस यूनिवर्सिटी बनाए जाने की घोषणा की है। इसके साथ ही पुलिस को टेक्नोलॉजी से लैस करने की बात भी कही है।

google news

पुलिस को टैक्नोलॉजी से किया जायेगा लैस

केंद्र गृह मंत्री अमित शाह का कहना है कि देश में एक ही प्रकार का वायरलेस एक ही प्रकार के सीसीटीवी लगाए गए हैं, लेकिन इसमें एक्सचेंज ऑफ़ इनफार्मेशन की सारी चीजें होने के साथ ही इसका डाटा रखने का अधिकार भी पुलिस के पास होना चाहिए। इन सब की व्यवस्था टेक्नोलॉजी मिशन के माध्यम से की जाएगी जिससे देश को अधिक फायदा होगा और देश की सुरक्षा भी मजबूत होगी।

इसके साथ ही अमित शाह ने शहीद स्मारक में शहीदों को पुष्पांजलि अर्पित कर पौधरोपण करने के साथ ही नवीन उपकरणों की प्रदर्शनी का शुभारंभ भी किया है। अमित शाह का कहना है कि सेंट्रल अकादमी फार पुलिस ट्रेनिंग में हुए इस आयोजन में पुलिस को अपराधियों से आगे रहना होगा। जिसके लिए पुलिस को टेक्नोलॉजी की काफी जरूरत है।

वहीं उनका कहना है कि बीते 2 सालों से देश ने महामारी का सामना किया है। जिससे लाखों लोग इस दुनिया से चले गए इसमें देश के करीब चार लाख से अधिक पुलिसकर्मी भी संक्रमित हुए थे जिसमें से 27 सौ से अधिक पुलिसकर्मी शहीद हो गए हैं। इसके साथ ही अमित शाह जंबूरी मैदान में 1 समितियों के सम्मेलन को संबोधित करेंगे और तेंदूपत्ता संग्राहक को को लाभांश का वितरण भी करेंगे। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान करेंगे और कार्यक्रम में शिरकत करने के बाद शाम 6:40 को गृह मंत्री अमित शाह दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे।

google news