मध्यप्रदेश में इस जगह होगा हनुमान जयंती पर भव्य आयोजन, भगवान बजरंगबली को लगेगा 1100 किलो वजनी लड्डू का भोग

देशभर में 16 अप्रैल को हनुमान जयंती का पर्व मनाया जाएगा। इस मौके पर हनुमान मंदिरों में भव्य आयोजन किए जाएंगे। इसी मौके पर मध्य प्रदेश की संस्कारधानी जबलपुर में गढ़ा पचमठा हनुमान मंदिर में भव्य आयोजन किए जाएंगे। इस मौके पर हनुमान महाराज को 1100 किलो का लड्डू अर्पित किया जाएगा। बता दें कि हर साल हनुमान मंदिर सेवा समिति के द्वारा भव्य आयोजन किए जाते हैं। मंदिर समिति ने बताया कि इस आयोजन के लिए मध्य प्रदेश ही नहीं बल्कि विदेशों के श्रद्धालु भी राशि भेंट के रूप में दे रहे हैं।

google news

दरअसल संस्कारधानी जबलपुर के गढ़ा पचमठा हनुमान मंदिर में हर साल भव्य आयोजन किए जाते हैं। इस साल आयोजन बहुत ही भव्य होने वाला है। इस मंदिर में दूरदराज से लोग भगवान हनुमान का दर्शन करने पहुंचते हैं। इस बार हनुमान जयंती के मौके पर भगवान हनुमान को 1100 किलो के मोतीचूर का लड्डू अर्पित किया जाएगा। इस लड्डू को 14 अप्रैल गुरुवार को श्रद्धालुओं के दर्शन के लिए रखा जाएगा। वही हनुमान जयंती के मौके पर श्रद्धालुओं को प्रसाद के रूप में बांटा जाएगा।

51 घंटे में बनकर तैयार होगा लड्डू

मंदिर समिति के सदस्यों की माने तो इस लड्डू को बनाने में मध्य प्रदेश समेत महाराष्ट्र के कारीगरों के द्वारा मिलकर बनाया जा रहा है। इसको बनाने में कारीगरों को करीब 51 घंटे का समय लगेगा। बताया जा रहा है की 14 अप्रैल की शाम तक इस लड्डू को बनाकर तैयार कर दिया जाएगा जहां मंदिर में पहुंचने वाले भक्त दर्शन करेंगे। बता दें कि आयोजन मंदिर के 22 साल पूरे होने पर किया जा रहा है। सदस्यों की माने तो इससे पहले 2022 में भी 1100 किलो का लड्डू बनाने की तैयारी में थे, लेकिन महामारी के आ जाने की वजह से आयोजन नहीं हो पाया है।

3 महीने से की जा रही तैयारी

1100 किलो के लड्डू को बनाने के लिए मंदिर समिति के सदस्य द्वारा 3 महीने से तैयारी की जा रही है। इस लड्डू को बनाने के लिए गुजरात से कढ़ाई मंगवाई जा रही है। उसी कढ़ाई में लड्डू बनाया जाएगा और रखा भी जाएगा। हनुमान समिति के सदस्यों ने बताया कि आयोजन पूरी तरह से कैशलेस होगा। इस मंदिर में हर वक्त लड्डू बनाने के लिए सामान दे रहा है। इसमें किसी भी श्रद्धालुओं से पैसे नहीं लिए जा रहे हैं। कोई भी भक्त मंदिर में घी के डब्बे से लेकर शक्कर और हर तरह का सामान दान करके जा रहा है।

google news