मध्यप्रदेश में इस जगह आजादी के बाद से कैद है भोलेनाथ, पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारतीय ने किया अब ये फैसला

मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती इन दिनों काफी चर्चाओं में है। उमा भारती ने रायसेन के कलेक्टर को एक पत्र लिखकर 11 अप्रैल को रायसेन किले पर स्थित सोमेश्वर धाम में जलाभिषेक करने की घोषणा कर दी है। उमा भारती के द्वारा लिखे गए पत्र के बाद रायसेन पुलिस प्रशासन ने व्यवस्थाएं सुनिश्चित कर ली है। इसके साथ ही कलेक्टर ने पुरातत्व विभाग को एक पत्र लिखकर जानकारी से अवगत करा दिया है। वहीं भोपाल से पुरातत्व विभाग भी केंद्र को पत्र लिखने की बात कर रहा है।

google news

ऐसे गर्माया प्रदेश में मंदिर खोलने का मामला

दरअसल मध्य प्रदेश के रायसेन जिले में 3 अप्रैल से दसेरा मैदान पर भव्य शिव पुराण कथा का आयोजन चल रहा था। इस दौरान कथावाचक प्रदीप मिश्रा ने रायसेन वासियों को कथा वाचन करते हुए कहा कि सबका दाता, सबका पिता यदि कैद में हो और सब दीपावली पर पापड़ी गुजिया खाते हो तो यहां अच्छा नहीं है। इस दौरान कथावाचक प्रदीप मिश्रा ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रायसेन किले पर स्थित सोमेश्वर धाम का ताला खोलने की मांग की थी। जिसके बाद प्रदेशभर में सोशल मीडिया पर यह मुद्दा जमकर गरमाया हुआ है। पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने भी इस मंदिर में 11 अप्रैल को शिव अभिषेक करने की घोषणा कर दी है।

सरकार गुरुदेव का करती है सम्मान- स्वास्थ्य मंत्री

कथा वाचक प्रदीप मिश्रा के द्वारा मंदिर को खोले जाने की मांग के बाद मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार के साथ ही विधायक एवं मंत्रिमंडल अब इस काम में जुट गए हैं। इसके साथ ही प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर प्रभु राम चौधरी समेत कई मंत्रियों ने कहा कि सरकार गुरुदेव की भावनाओं का सम्मान करती है। मंदिर को खुलवाने के लिए केंद्र की मोदी सरकार के द्वारा प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। बता दें कि इस मंदिर में आजादी के बाद से ताला लगा हुआ है। प्रदीप मिश्रा ने भी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर भरोसा जताते हुए मंदिर को खुलवाने की मांग की थी।

रायसेन जिले पर स्थित प्राचीन 11वीं सदी के सोमेश्वर धाम शिव मंदिर में देश के आजादी के बाद से ताला लगा हुआ है। यह एकमात्र ऐसा मंदिर है जो साल में केवल 12 घंटे के लिए शिवरात्रि के मौके पर खुलता है। प्रदीप मिश्रा के द्वारा की गई मंदिर खुलवाने की मांग के बाद प्रदेश भर में यह मुद्दा गरमा गया है। पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने इस मुद्दे को उठाते हुए कहा कि 11 अप्रैल को शिव अभिषेक करेगी। इसके साथ ही उन्होंने आम श्रद्धालुओं को आमंत्रित किया है। वहीं प्रशासन पूर्व मुख्यमंत्री के द्वारा लिखे गए पत्र के बाद पूरी सतर्कता और तैयारी में जुट गया है।

google news