मध्यप्रदेश के इंदौरवासियों को 4 साल बाद ट्रैफिक से मिलेगी निजात, 31 करोड़ के ओवरब्रिज से शुरू होगा आवागमन, जानिए आमजनता के फायदें

मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी और देश के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर को आज एक और बड़ी सौगात मिलने वाली है ।दरअसल इंदौर शहर के बंगाली चौराहे पर जाम की स्थिति उत्पन्न हो रही थी। ट्रैफिक की वजह से वाहन चालकों को काफी परेशान होना पड़ रहा था, लेकिन शुक्रवार शाम 5 बजे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान बंगाली चौराहे को आधिकारिक तौर पर लोकार्पण कर आम जनता के लिए खोल देंगे।

google news

2019 में ओवरब्रिज बनाने की मिली थी हरी झंडी

बंगाली चौराहे पर ट्रैफिक के भारी दबाव को देखते हुए अक्टूबर 2019 में यह ओवरब्रिज बनाने की योजना शुरू हुई थी। 2020 दिसंबर तक बंगाली ओवरब्रिज का काम पूरा होना था, लेकिन महामारी की वजह से लगे लॉकडाउन और अन्य कारणों की वजह से इस काम में देरी हो गई। 2021 में सितंबर महीने में फिर से ओवरब्रिज का काम शुरू हुआ ।2022 मई में दूसरी समय सीमा तय की गई ओवरब्रिज निर्माण पूरा होने की 2022 जून के पहले सप्ताह में ओवर ब्रिज ट्रेफिक शुरू करने की तैयारी थी ।

31 करोड़ के ओवरब्रिज से होंगे ये फायदें

बता दें कि इस ओवर ब्रिज के बन जाने से ट्रैफिक जाम से वाहन चालको को निजात मिलेगी। चौराहे पर वाहनों के खड़े होने से अनावश्यक ईंधन खपत भी नहीं होगा ।ब्रिज के नीचे हाकर्स जॉन बनाने की तैयारी की जा रही है। जिससे स्थानीय लोगों को रोजगार मिल सके। 31 करोड रुपए की लागत से इस ओवरब्रिज को बनाकर तैयार किया गया है।

शहर में निकाली जायेगी तिरंगा यात्रा

भाजपा के नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे ने बताया हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत 12 अगस्त को इंदौर शहर में भव्य तिरंगा यात्रा का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी शामिल रहेंगे। तिरंगा यात्रा राजमोहल्ला चौराहा स्थित बलिदानी भगत सिंह प्रतिमा से शाम 5 बजे शुरू होकर जवाहर मार्ग होते हुए राजवाड़ा पर समाप्त होगी जहां पर मां अहिल्या की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया जाएगा।

google news

बंगाली चौराहे पर बने इस ओवरब्रिज में काफी विवाद भी हुए हैं। पूर्व केंद्रीय मंत्री स्वर्गीय माधवराव सिंधिया की प्रतिमा की शिफ्टिंग की वजह से काफी घमासान देखने को मिला था ।कई बार समय सीमा बीतने के बावजूद ओवरब्रिज का काम नहीं हो पाया। लंबे समय से ओवरब्रिज बनकर तैयार था इसके लोकार्पण का इंतजार कई लोग कर रहे थे ।आखिरकार उनका इंतजार अब खत्म हो गया है ।लोक निर्माण विभाग के शाखा प्रभारी वीके जैन ने बताया कि लाल ओवरब्रिज को रोशन करने के लिए अस्थाई बिजली कनेक्शन लिया गया है। इसके अभी कई काम बाकी हैं जो जल्दी ही पूरा करवा दिए जाएंगे।