मध्यप्रदेश में इस जगह खुदाई में निकले 19वीं शताब्दी के सिक्कें, चांदी के सिक्कों से भरा घड़ा लूटने मची भगदड़, देखें तस्वीरें

मध्य प्रदेश के आगर मालवा जिले के माणा गांव में एक मकान की नींव की खुदाई चल रही थी। इसी दौरान चांदी के सिक्कों से भरा घड़ा निकल आया ।जैसे ही घड़े को बाहर लेकर आए तो लोगों में लूट मच गई। मकान मालिक के हाथ कुछ नहीं लगा और घड़े में भरे सिक्कों को ग्रामीण लूट ले गए। इस मामले की जानकारी मकान मालिक को लगी तो पुलिस को सूचना दी गई। जिसके बाद तहसीलदार सहित सुसनेर पुलिस मौके पर पहुंची इसके बाद पुलिस ने 370 ग्राम वजन के 32 सिक्के जप्त किए। बताया जा रहा है कि सिक्कों पर साल 1903, 1912 एवं 1916 के अंक लिखे थे। फिलहाल पुलिस ने इन चांदी के सिक्कों को जप्त कर लिया है।

google news

दरअसल खुदाई के दौरान पुरानी मूर्ति और चीजों का निकलना आम बात है। कई बार खुदाई के दौरान पुरानी शिवलिंग और मंदिर तक निकले है। ऐसे में आगर मालवा जिले के माणा गांव में गुरुवार देर शाम बालचंद पुत्र शिव के घर की नींव जेसीबी के द्वारा खुदाई जा रही थी। इस दौरान चांदी के सिक्कों से भरा एक घड़ा निकल आया।

पुलिस ने 32 सिक्के मौके से किए जप्त

इस घड़े को देखकर पहले तो भगदड़ मच गई और लोगों ने सिक्के को लूट कर ले गए। जैसे ही मामले की जानकारी मकान मालिक को लगी तो उसने पुलिस को सूचना दे दी। इसके बाद पुलिस और तहसीलदार मौके पर पहुंचे और 370 ग्राम वजन के 32 सिक्के जप्त कर ले गए। इस मामले में पुलिस ग्रामीणों की तलाश में जुटी है जो इन सिक्कों को लेकर भागे हैं।

पड़ोसी और मकान मालिक के बीच हुआ विवाद

दरअसल जो सिक्के निकले हैं वहां 1987 के बताए जा रहे हैं। इनमें 1903, 1912 और 1916 के है। जानकारी मिली है कि यह मटका कई दिनों से जमीन के अंदर दबा हुआ था। वहीं सिक्के भी काफी चमकदार नजर आ रहे हैं। फिलहाल प्रशासन उन सिक्कों की जांच करवाने में जुटा है। वहीं बालचंद के पड़ोस में रहने वाला एक व्यक्ति खुदाई में निकले सिक्के अपने बता रहा है। इसके चलते दोनों के बीच विवाद भी हो गया है। फिलहाल पुलिस ने सिक्कों को जप्त कर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

google news