MP: कॉलेज विद्यार्थियों के लिए बड़ी खुशखबरी, राज्य स्तर पर होंगे ये आयोजन, उच्च शिक्षा मंत्री बोले- इन छात्रों को मिलेगा

मध्य प्रदेश कि शिवराज सरकार के द्वारा शिक्षा क्षेत्र को मजबूत बनाने के उद्देश्य कई तरह के कार्य किए जा रहे हैं। इसी बीच अब प्रदेश के कॉलेज छात्रों के लिए महत्वपूर्ण जानकारी सामने आई है। दरअसल सरकार के द्वारा राज्य स्तरीय केरियर मेले का आयोजन किया जाएगा जिसमें 10 बच्चों का चयन कर इसमें शामिल करेंगे। इस बात की जानकारी मध्य प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव ने दी है। वहीं मध्यप्रदेश के जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट ने भी जानकारी देते हुए कहा कि जिला स्तरीय कैरियर मेले में अनुसूचित जाति और जनजाति छात्र जो छात्रावास में रहते हैं उन्हें लाभ मिलेगा। वहीं आगे मंत्री तुलसी सिलावट ने कहा इसको लेकर प्रमुख सचिव से चर्चा कर उन्हें निर्देश दे दिए गए हैं।

google news

दरअसल उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव ने सोमवार को सरोजिनी नायडू शासकीय कन्या स्नान कोत्तर महाविद्यालय में जिला स्तरीय कैरियर मेले का शुभारंभ किया था। इस दौरान उन्होंने अपनी जानकारी में उन्होंने इस केरियर मेले को बहुत ही सराहनीय कदम बताया है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अब छात्रों को पढ़ाई के साथ ही रोजगार का भी लाभ दिया जाएगा ।उन्होंने कहा कि आधुनिक दौर में शिक्षा का स्तर भी बदल रहा है। वहीं विद्यार्थियों के लिए अब रोजगार भी उपलब्ध होंगे इसके साथ ही उन्होंने कहा कि राजस्थानी केरियर मेले में हर जिले में 10 तक बच्चों को एकत्रित कर उनकी टीम बना और राज्य स्तरीय कैरियर मेले का आयोजन करें।

तुलसीराम सिलावट से इन छात्रों ने की मुलाकात

इसके साथ ही सोमवार को जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट से उनके भगवा भोपाल निवास पर इंदौर के कई अनुसूचित जाति जनजाति छात्राओं ने उनसे मुलाकात कर छात्रावास में सुविधा बढ़ाए जाने के लिए ज्ञापन सौंपा है। इस दौरान छात्रों ने तुलसीराम सिलावट से छात्रावास में कोचिंग स्कॉलरशिप आवास भत्ता तकनीकी शिक्षा पुस्तकालय समेत कई मांग से उन्होंने अवगत कराया है ।

कई कंपनियों ने दिखाई मेले में सहभागिता

वहीं सरोजिनी नायडू महाविद्यालय की प्राचार्य प्रतिभा सिंह ने अपनी जानकारी में बताया कि कई विद्यालयों से करीब 750 छात्र-छात्राओं का पंजीयन करवाया गया है जिसमें बारिश कंपनियों ने इसके रियल मेले में सहभागिता ​दी है। जिसमें पेटीएम, दावत फूड, एक्सिस बैंक समेत कई कंपनियां शामिल है।

google news

छात्रों के लिए यह रहेगी व्यवस्था

इसके साथ ही मंत्री तुलसी सिलावट ने छात्रों की मांग को लेकर प्रमुख सचिव जनजाति कार्य के साथ चर्चा की और उनके समस्याओं को तत्काल निराकरण करने के निर्देश दिए। वहीं डॉक्टर पल्लवी जैन ने जानकारी देते हुए कहा कि अनुसूचित जाति जनजाति छात्रावासों में शिक्षा में खेल के स्तर को बढ़ावा देने के साथ ही सही सुविधा देने की योजना बनाई जा रही है। इन छात्रों का निरीक्षण करने के लिए एक टीम बनाई जा रही है जिससे निरीक्षण कर जल्द ही इन समस्याओं के निराकरण पर कार्य करेगी।