धर्मांतरण के बाद गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा सख्त, इन स्कूलों पर नजर रखने के लिए अधिकारियों को दिए निर्देश

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में रविवार को एक स्कूल में धर्मांतर का मामला सामने आया था। इस मामले में अब मध्य प्रदेश के गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा का बयान सामने आया है। गृह मंत्री ने तत्काल इस मामले में एफआईआर दर्ज करने के निर्देश जारी कर दिए हैं। वहीं उन्होंने इस मामले में साफ कर दिया है कि अगर अब ऐसे मामले सामने आते हैं तो कड़ी से कड़ी कार्रवाई करेंगे। इसके साथ मध्य प्रदेश के मिशनरी स्कूलों पर नजर रखने के निर्देश अधिकारियों को दिए है।

google news

गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने दिए ये निर्देश

दरअसल रविवार को राजधानी भोपाल के एक निजी स्कूल कैंपस में धर्म परिवर्तन के मामले की जानकारी बैरागढ़ पुलिस को मिली। इस दौरान पुलिस ने कैंपस में दबिश दी थी ।इस मामले में सोमवार को गृह विभाग की तरफ से तत्काल प्रभाव से एफआईआर दर्ज करने के निर्देश जारी कर दिए हैं। वहीं गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने मध्य प्रदेश के सभी मिशनरी स्कूलों पर नजर रखने के लिए इंटेलिजेंस को निर्देश दिए हैं। इसके साथ खुफिया विभाग को पूरे प्रदेश में सरकार की गतिविधियों पर नजर बनाए रखें के लिए अलर्ट कर दिया है। उसके साथ मामले में गृहमंत्री का कहना है अपराधी अच्छे से समझ ले किसी को बख्शा नहीं जाएगा।

वहीं भोपाल के बैरागढ़ थाना अंतर्गत मिशनरी स्कूल में धर्मांतर के मामले के बाद हुजूर विधायक रामेश्वर शर्मा का बयान सामने आया है। उन्होंने कलेक्टर कमिश्नर से इस मामले में बात करते हुए दोषी पर सख्त कार्रवाई की मांग की थी। जिसके बाद अब गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने इस पर एक्शन लेते हुए दोषियों पर एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दे दिए हैं।

थाना प्रभारी ने दी ये जानकारी

वहीं इस मामले में थाना प्रभारी दिनेश प्रताप सिंह ने बताया स्कूल परिसर के कुछ लोगों के धर्मांतर के लिए तैयारी की सूचना मिली थी जिसके बाद जगदीश सांवले और भाजयुमो नेता मिक्की दास ने इसकी शिकायत दर्ज कराई। पुलिस मौके पर पहुंची स्कूल परिसर में कई लोग इकट्ठे थे ।धर्मांतरण की तैयारी चल रही थी इसके बाद स्कूल संचालक समेत कई लोगों पर एफआईआर दर्ज की गई है।

google news