सीमेंट दुकान संचालक ने दिखाई दरियादिली, दिहाड़ी मजदूर का इंदौर के नामी अस्पताल में लाखों खर्च कर कराया ऑपरेशन

इस दुनिया में कई तरह के इंसान होते हैं जो कि मानव सेवा के साथ कई तरह के काम कर सुर्खियों में बने रहते हैं। इसी बीच अब हम आपको मध्य प्रदेश के धार जिले की औद्योगिक नगरी पीथमपुर में रहने वाले एक ऐसे सीमेंट कारोबारी के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्होंने अब मानवता की मिसाल पेश की है। दरअसल सेक्टर नंबर 1 में पटेल ट्रेडर्स के नाम से अतुल पटेल की सीमेंट की दुकान है। उन्होंने रमेश बामनिया जो कि 13 सालों से मजदूरी का काम कर रहे हैं। अचानक उनके मुंह में स्किन कैंसर हो गया। इसके चलते सीमेंट संचालक की दरियादिली सामने आई और उन्होंने 2 लाख का खर्च कर इंदौर के नामी अस्पताल में ऑपरेशन करवाया है।

google news

मजदूर के मुंह में हो गया स्किन कैंसर

दरअसल रमेश बामनिया अपने मुंह के छाले से परेशान था और उसने अपनी परेशानी अतुल पटेल को बताई और कहा कि उसके मुंह में छाले हो रहे हैं। इसके बाद रमेश को अतुल ने डॉक्टर के पास जाने की बात कहीं। जब रमेश डॉक्टर के पास गया तो डॉक्टर ने जांच लिखी जिसमें पाया गया कि रमेश को स्किन कैंसर है। जैसे ही रमेश को इस बीमारी और उसके खर्च के बारे में पता चला तो उसके पैरों तले जमीन खिसक गई, क्योंकि वहां एक दिहाड़ी मजदूर था और ऐसे में इतना खर्च कहां से उठा पाता, क्योंकि मजदूरी कर वहां अपने परिवार को पालता था ऐसे में अपने इलाज को करवाने में असमर्थ था।

रमेश का बॉम्बे हॉस्पिटल में कराई सर्जरी

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि रमेश मजदूरी करने वाला एक मामूली सा कर्मचारी है और रोज दिहाड़ी कर अपने बच्चों का भरण पोषण करता था। इसके बाद अतुल जो कि एक सीमेंट दुकान चलाता है उसको इस बात के बारे में पता चला तो उसने रमेश का इलाज इंदौर के बाम्बे हॉस्पिटल में भर्ती करवाया। डॉक्टर निलेश जैन से बात कर इलाज शुरू किया गया। डॉक्टर निलेश जैन दो सर्जरी के बाद अब रमेश बामनिया पूरी तरह से स्वास्थ्य है।

कहते हैं इंसान ही इंसान के काम आता है, लेकिन दुनिया में ऐसे बहुत कम लोग हैं जो समाज सेवा करते हैं। उन्हीं में से एक अब अतुल भी हैं, जिन्होंने अपने यहां काम करने वाले एक दिहाड़ी मजदूर का 2 लाख खर्च कर मुंह के कैंसर का ऑपरेशन करवाया जो कि सफल रहा है। अब अतुल अपने इस नेक काम के लिए सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रहा है।

google news