मध्यप्रदेश के चापड़ा के पास बन रहा इंटरनेशनल एयरपोर्ट, इंदौर-हरदा फोरलेन के प्रोजेक्ट में हुआ ये बड़ा बदलाव, मिलेगी ये सुविधा

मध्यप्रदेश में लगातार सड़कों का जाल फैलाया जा रहा है। कई जगह फोरलेन बनाने का काम किया जा रहा है। इसके अलावा एक राज्य से दूसरे राज्यों को जोड़ने के लिए भी हाईवे बनाया जा रहा है। ऐसे में अब इंदौर से हरदा के बीच यातायात सुगम बने इसके लिए फोरलेन के काम की डीपीआर में कुछ बदलाव कर दिया गया है। इसके साथ ही चापड़ा के पास ही इंटरनेशनल एयरपोर्ट बनाया जाएगा। इसको देखते हुए भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने इसमें बदलाव किया है। वहीं एयरपोर्ट के लिए जो जमीन चिन्हित की है वहां से हाईवे की तरफ आने वाली सड़क के लिए अंडर पास का इंतजाम भी कर रहे हैं।

google news

हाईवे से जुड़े प्रोजेक्ट में किए बदलाव

मध्य प्रदेश के देवास जिले के अंदर चापड़ा में इंटरनेशनल एयरपोर्ट बनाने का काम किया जाएगा। इसको लेकर जमीन का चयन भी कर लिया गया है। अगर ऐसा होता है तो यहां से सफर करने वाले यात्रियों को काफी फायदा मिलेगा। इसके साथ ही इस मामले में एनएचएआई के अधिकारियों ने बताया जल्दी ही इस काम को लेकर टेंडर जारी कर दिया जाएगा। एयरपोर्ट को देखते हुए हाईवे निर्माण की इस योजना में बदलाव किया गया है। उनका कहना है कि यह बदलाव इसलिए किया गया है ​जिससे आने वाले समय में किसी भी तरह के बदलाव ना करना पड़े और परिवहन पूरी तरह से सुगम रहे।

तीन हिस्सों बटेगा इंदौर-हरदा फोरलेन

इंदौर से हरदा के बीच जो फोरलेन का काम किया जाएगा उसे तीन हिस्सों में डिवाइड करेंगे। जिसमें पहला हिस्सा इंदौर के mr10 से राघोगढ़ तक का होगा तो वहीं दूसरा राघोगढ़ से ननासा जा सकता है। इसके अलावा तीसरा हिस्सा ननासा से पिड़गांव हरदा तक बनाया जा रहा है। बता दें कि पहले और तीसरे हिस्से का काम शुरू हो चुका है। इस हाइवे के बन जाने लोगों का यातायात सुगम हो जाएगा और उन्हें किसी भी परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा।

अधिग्रहित जमीन के लिए बांटी 145 करोड़ की राशि

इंदौर से शुरू होने वाले इस हाईवे के लिए इंदौर की कंपनी को कांट्रैक्ट दिया गया है। वहीं इस हिस्से में अधिकृत जमीन की मुआवजा राशि बांटी जा रही है। इंदौर जिले के अंतर्गत आने वाले 28 किलोमीटर के हाईवे के लिए 225 करोड रुपए बांटे जाना है। इसमें 145 करोड की मुआवजा राशि बांट दी गई है। वहीं 80 करोड़ की राशि बाटी जाना है। इसके अलावा उज्जैन जिले के अधिग्रहण जमीन के लिए 25 करोड़ की मुआवजा राशि भी बांटी जाना है।

google news

बता दें कि ननासा से पिड़गांव तक के हिस्से का जो काम किया जाएगा उसका कांट्रैक्ट अडानी इंटरप्राइजेज को दिया गया है। वहीं इससे में निर्माण भी शुरू हो गया है। हालांकि इसका काम जल्द ही पूरा हो जाएगा और लोगों को काफी फायदा मिलेगा।