इंदौर के 85 वार्डों में चुनावी घमासान, सोनू सूद और सलमान खान को बुलाने में लगी कांग्रेस, जानिए कब आयेंगे

मध्यप्रदेश में इस समय पंचायत और नगरी निकाय चुनाव दोनों चल रहे हैं ।मध्यप्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का पहला चरण खत्म हो चुका है ।दूसरा चरण का मतदान शुक्रवार 1 जुलाई को हो रहा है। इसके साथ ही 6 जुलाई को मध्यप्रदेश में नगरी निकाय चुनाव का मतदान होना है। इसी बीच कांग्रेस और बीजेपी लगातार चुनाव प्रचार में ताकत झोंक रही है। इसके साथ ही अब कांग्रेस अपने पक्ष में चुनाव प्रचार करने के लिए किसी बड़े नेताओं को इंदौर बुलाने की प्लानिंग में लगी है। इसके तहत कांग्रेस इंदौर में कई वार्डों में बड़े नेताओं की रैली और सभा कराने का फैसला कर लिया है, ताकि महापौर और पार्षद प्रत्याशियों को इसका लाभ मिल सके।

google news

85 वार्डों में चल रहा है चुनावी घमासान

दरअसल कुछ दिनों पहले फिल्म अभिनेता सोनू सूद को इंदौर लाने की बात चल रही थी। कांग्रेस के द्वारा सोनू सूद को इंदौर बुलाकर कांग्रेस के महापौर प्रत्याशी संजय शुक्ला के पक्ष में चुनाव प्रचार करने के लिए कहा गया था, लेकिन सोनू सूद ने इस मामले में ट्वीट कर इस बात को नकार दिया था। ऐसे में अब कांग्रेस के नेता सलमान खान और सोनू सूद दोनों को इंदौर बुलाने की तैयारी में है। हालांकि इस समय देखे तो इंदौर शहर के 85 वार्डों में चुनावी घमासान चल रहा है। महापौर से लेकर पार्षद प्रत्याशी अपने वार्डों की गली मोहल्लों और कॉलोनियों में घूम घूम कर जनसंपर्क कर रहे हैं और लोगों से चुनाव में जीत दिलाने के लिए वोट मांग रहे हैं।

इन नेताओं को दिया है निमंत्रण

इसी बीच कांग्रेस एक बड़ा माहौल बनाने के लिए कांग्रेस के बड़े नेताओं को इंदौर बुलाने का फैसला कर चुकी है, ताकि बड़े नेता इंदौर आकर उन वार्डों में जनसंपर्क कर सके जिसका फायदा महापौर प्रत्याशी समेत पार्षदों को मिल सके। शहर अध्यक्ष विनय बाकलीवाल ने प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ, राज्यसभा सदस्य दिग्विजय सिंह, विधानसभा के पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सुरेश पचौरी, कांतिलाल भूरिया, अरुण यादव समेत कई नेताओं को कांग्रेस के पक्ष में चुनावी रैली और रोड शो सभा करने के लिए निमंत्रण दिया है।

सलमान और सोनू सूद को बुलाने की तैयारी

इसके अलावा कांग्रेसी नेता गोलू अग्निहोत्री बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान को इंदौर बुलाने में लगे हैं। बता दें कि गोलू अग्निहोत्री की पत्नी प्रीति अग्निहोत्री वार्ड एक से लगातार चुनाव जीतते आ रही है। तीसरी बार चुनाव के लिए खड़ी हुई है। प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ के माध्यम से सलमान खान को इंदौर लाने का प्रयास किया जा रहा है। अगर सलमान खान आते हैं तो वार्ड 1 समेत अन्य वार्डों में उनका रोड शो रखा जाएगा। जिससे महापौर प्रत्याशी संजय शुक्ला के समर्थन में फिल्म अभिनेता सोनू सूद को बुलाया जा रहा है। कांग्रेस के अनुसार सूद से बात हो गई है जो कि एक-दो दिन में इंदौर आ सकते हैं।

google news