ये है मध्यप्रदेश के सबसे बड़े दानवीर, 1 साल में कर चुके इतना दान, दीनवीरों की सूची में है 34वां नंबर

Vinod Agarwal Indore : भारत में कई दानवीर हैं जिनमें आमिर दानवीर भी शामिल है। ऐसे में हम आपको इंदौर के कोल कारोबारी विनोद अग्रवाल के बारे में बताने जा रहे हैं जो मध्य प्रदेश के दान वीरों की सूची में पहले पायदान पर हैं। जबकि देशभर के अमीर दानवीर ओं की सूची में जो तीसरे पायदान पर काबिज है। इस सूची में पहले नंबर पर आईटी कंपनी एचसीएल के संस्थापक व देश के प्रमुख उद्यमी शिव नादर और दूसरे नंबर पर विप्रो के फाउंडर अजीम प्रेमजी है।

google news
vinod agarwal Indore

देश के 34वें सबसे अ​मीर दानवीर

मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी और देश के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर के कॉल कारोबारी विनोद अग्रवाल ने काफी सुर्खियां बटोरी है। एडलगिव हुरून इंडिया ने वित्तीय वर्ष 2022 में दान करने वाले देश के प्रमुख दानदाताओं की लिस्ट जारी कर दी है। इसमें पहले नंबर पर साल में 1161 करोड़ यानी हर दिन करीब 3 करोड दान करने वाले शिव नादर का नाम शामिल है। वहीं E484 करोड़ दान करने वाले अजीम प्रेमजी दूसरे स्थान पर काबिज है। इंदौर के बड़े उद्योगपति व कॉल कारोबारी विनोद अग्रवाल का नाम 34 वें नंबर पर शामिल है।

1 साल में कर दिया 25 करोड़ का दान

मध्यप्रदेश के इंदौर के विनोद अग्रवाल ने 1 साल में 250000000 दान कर दिए हैं। पिछले साल 12 करोड का दान कर सूची में छात्र आठवें नंबर पर थे। विनोद अग्रवाल हेल्थ केयर एजुकेशन व अन्य कामों में बालाजी सेवार्थ विनोद अग्रवाल फाउंडेशन के नाम से दान करते हैं। आईआईएफएल हुरून ने भारत के 1000 करोड से अधिक संपत्ति वाले 1000 से 30 अमीरों की सूची जारी की थी जिसमें विनोद अग्रवाल 294 नंबर पर शामिल थे। मध्य प्रदेश में सबसे अमीर कारोबारी के रूप में निकल कर सामने आए हैं। उनकी नेटवर्क करीब 6000 करोड रुपए हैं।

Vinod Agrawal Indore 1

50 सालों तक मिलता है लाभ

कारोबारी विनोद अग्रवाल के अनुसार 12 साल से फाउंडेशन के माध्यम से दान कर रहे हैं। सारे काम अपनी मां के नाम से करते हैं उज्जैन में अन्य क्षेत्र का निर्माण भी करवाया। इंदौर में स्वास्थ्य क्षेत्र में कई काम कराएं डायलिसिस सेंटर व ब्लड डोनेशन सेंटर भी शामिल है। अन्नपूर्णा क्षेत्र के जीर्णोद्धार के में उन्होंने काफी भूमिका निभाई है। वहां जो भी काम करवाते हैं स्थाई होता है। आने वाले 50 सालों तक जरूरतमंद को इसका लाभ मिलता है।

google news