रेलवे यात्रियों को लगा बड़ा झटका, हमसफर एक्सप्रेस समेत 12 ट्रेनें निरस्त, इंटरसिटी एक्सप्रेस में बढ़ाए कोच

देशभर में झमाझम बारिश का दौर जारी है। भारी बारिश की वजह से एक तरफ जनजीवन अस्त व्यस्त हो चुका है, दूसरी तरफ ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों को भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। दरअसल हवाई सफर से लेकर बस और ट्रेन सफर भी प्रभावित हो रहा है। अगर सोमवार की बात करें तो मध्य प्रदेश में रेलवे के द्वारा हमसफर एक्सप्रेस समेत 12 ट्रेनों को निरस्त कर दिया गया है। जानकारी मिली है कि इंटरसिटी एक्सप्रेस में कोच बड़े हैं जिसकी वजह से उन ट्रेनों को निरस्त किया गया है। रेल प्रशासन द्वारा दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर, रायगढ़, झारसुगड़ा रेल खंड पर रेल लाइन जोड़ने के लिए और लॉकिंग का काम चल रहा है। जिसकी वजह से दो ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है।

google news

25 अगस्त तक निरस्त रहेगी ये ट्रेन

मध्य प्रदेश स्टेशन से संतरागाछी सुपरफास्ट हमसफर एक्सप्रेस ट्रेन चलाई जाती है। यह ट्रेन अपने प्रारंभिक स्टेशन से बुधवार 24 अगस्त को वापसी संतरागाछी से रानी कमलापति सुपरफास्ट हमसफर एक्सप्रेस अपने प्रारंभिक स्टेशन से गुरुवार 25 अगस्त को निरस्त रहेगी ।यह गाड़ी रानी कमलापति स्टेशन से शुरू होकर विदिशा, सागर, बीना ,दमोह एवं कटनी मुड़वारा स्टेशन पर होकर चलती है।

जानिए कौन सी ट्रेन कब चलेगी

राजधानी दिल्ली के लिए इंदौर से बुधवार से इंदौर दिल्ली एक्सप्रेस ट्रेन चलाई जा रही है। सप्ताह में 3 दिन चलेगी इसकी बुकिंग एक.दो दिन में शुरू होने वाली है। इंदौर से ट्रेन बुधवार शुक्रवार और शनिवार को शाम 4ः45 को शुरू होकर सुबह 5 बजे से दिल्ली पहुंचेगी। इस ट्रेन का स्टाफ नागदा, मथुरा, पलवल होगा। नई दिल्ली से ट्रेन शुक्रवार शनिवार और मंगलवार को शाम 6ः45 को शुरू होगी जो सुबह 7ः15 को इंदौर पहुंच जाएगी ।वहीं पलवल मसाला एवं नागदा स्टेशन पर ट्रेन रुकेगी।

इंटरसिटी एक्सप्रेस के कोच में बदलाव

सरायरोहिल्ला और इंदौर के बीच चलने वाली इंटरसिटी एक्सप्रेस के कोच की श्रेणी में रेलवे ने बदलाव कर दिया है। बारिश कोच की इस ट्रेन में थर्ड एसी की संख्या बढ़ा दी गई है, जबकि स्लीपर की संख्या भी कम की गई है। दोनों श्रेणी के किराए में 750 रुपए का अंतर देखा गया है। थर्ड एसी का किराया 1200 रुपए है। जबकि स्लीपर कोच का किराया 450 रुपए है।

google news

इन ट्रेनों को किया गया निरस्त

जिन ट्रेनों को रद्द किया गया है उनमें बीकानेर पुरी सुपरफास्ट 21 और 28 अगस्त तक निरस्त रहेगी। इसके अलावा पूरी बीकानेर सुपरफास्ट 24 और 25 अगस्त को निरस्त रहेगी ।इसके अलावा पूरी जोधपुर एक्सप्रेस अपने प्रारंभिक स्टेशन निरस्त रहेगी। इसी तरह संतरागाछी सुपरफास्ट एक्सप्रेस 25 अगस्त को अपने वाराणसी स्टेशन से निरस्त रहेगी। रानी कमलापति संतरागाछी सुपरफास्ट हमसफर एक्सप्रेस भी निरस्त रहेगी। इसी तरह वलसाड पुरी एक्सप्रेस 25 अगस्त को और पुरी वलसाड एक्सप्रेस 28 अगस्त को अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी।