शिवराज सरकार ने शुरू की ये नवीन योजना, आम जनता को घर बैठे मिलेगा लाभ बस करना होगा ये काम

मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार के लिए कई तरह के प्रयास कर रही है। आम व्यक्तियों के हित में कई तरह योजना लेकर आ रही है। इसी बीच अब आम व्यक्तियों को लाभ देने के इरादे से नई योजना की शुरुआत की गई है। जिससे स्वास्थ्य सेवा को सुदृढ़ करने के साथ ही जन सामान्य को घर पर ही स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ मिलेगा । दरअसल अब सरकार के द्वारा ‘वैद्य आपके द्वार’ योजना की शुरुआत की गई है जिसके अंतर्गत लोगों को घर बैठे ही इलाज की सुविधा मिलेगी।

google news

इस योजना से ऐसे मिलेगा लाभ

बता दें कि अब जनमानस को घर बैठे ही ‘वैद्य आपके द्वार’ योजना लाभ मिलेगा। वहीं इस योजना के क्रियान्वयन के साथ आयुष की क्योर ऐप को विकसित किया जाएगा। इस ऐप के माध्यम से लोगों को घर बैठे लाइव वीडियो देखकर सारी सुविधा मिल जाएगी। दरअसल इस ऐप के माध्यम से लाइव वीडियो कर निशुल्क चिकित्सा परामर्श ले सकते हैं। इसमें निशुल्क परामर्श आयुष चिकित्सा विशेषज्ञों के द्वारा दी जाएगी।

इतने हजार लोग ले चुके लाभ

इस योजना का लाभ लेने के लिए आम उपभोक्ताओं को इस ऐप में रजिस्ट्रेशन कराना होगा। इसके बाद वहां इस ऐप के माध्यम से वीडियो कॉलिंग कर सकते है। इसके बाद आयुष विभाग के चिकित्सक उनसे सीधे जुड़कर निशुल्क तरीके से चिकित्सा परामर्श देंगे। अभी तक इस ऐप से 40 हजार लोग जुड़ चुके हैं। इस में रजिस्ट्रेशन कराने के बाद यूनानी और होम्योपैथी चिकित्सा पद्धति का चयन कर आसानी से लाभ ले सकते हैं।

दरअसल आजादी अमृत महोत्सव के तहत आयुष विभाग द्वारा वैद्य आपके द्वार योजना की शुरुआत की गई है। इसके अंतर्गत लोगों को लाभ देने की कोशिश की जा रही है। वहीं औषधि पौधे इन लोगों को बांटे जा रहे है। प्रदेश के हर जिले में उद्यानिकी विभाग द्वारा 1500 परिवारों को औषधि पौधे का वेतन किया जा रहा है। पूरे मध्यप्रदेश की बात करें तो अभी तक 45000 परिवारों को औषधि पौधे वितरित किए हैं। सरकार का इस योजना से ज्यादा से ज्यादा लोगों को जोड़ने का लक्ष्य है ताकि वहां इस एप के द्वारा स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ ले सके।

google news