मध्यप्रदेश में आगामी चुनाव से पहले सख्त मुख्यमंत्री शिवराज, बैठक में अधिकारियों को दिए ये निर्देश, कहा-लापरवाही नहीं होगी बर्दाश्त

मध्य प्रदेश में आगामी समय में नगरी निकाय और पंचायत चुनाव होना है। ऐसे में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एक्शन मोड में नजर आ रहे हैं। गु​ना जिले में गुरुवार और शुक्रवार की दरमियानी रात शिकारियों और पुलिस के बीच भिड़ंत हो गई थी। जिसमें कई पुलिसकर्मी शहीद हो गए थे। इसके बाद अब मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मध्य प्रदेश के पुलिस कमिश्नर पुलिस महानिरीक्षक और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस की है जिसमें उन्होंने कानून व्यवस्था और जनकल्याण से संबंधित महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा करते हुए निर्देश दिए हैं।

google news

पुलिस अधिकारियों को दिए ये जरूरी निर्देश

दरअसल मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सुबह 7:00 बजे सीएम हाउस पर बैठक बुलाई थी जिसमें पुलिस कमिश्नर, पुलिस महानिरीक्षक और वरिष्ठ अधिकारियों के साथ वर्चुअल तरीके से प्रेस कॉन्फ्रेंस की है। इस दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि शिकार करने वालों और अवैध शराब का कारोबार करने वालों को जमींदोज किया जाए। गुना में हुई इस घटना से मैं बहुत बेचैन हूं, मेरा संकल्प है कि किसी भी अपराधी को छोड़ा नहीं जाएगा। इसके साथ ही उन्होंने कहा पुलिस विभाग में निरंतर समीक्षा हो इसके साथ ही अपराध किसी भी तरह का बर्दाश्त नहीं किया जाएगा ।इसके साथ ही महिलाओं के प्रति अपराधों पर नजर रखें ।उन्होंने कहा कि अपराध नियंत्रण के शीघ्र ही पूर्ण समीक्षा की जाएगी।

इसके साथ ही मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राजधानी भोपाल से लेकर भोपाल तक पेयजल की व्यवस्था दुरुस्त करने और मिशन नगरों के कार्यक्रम का शुभारंभ करने को लेकर दिशा निर्देश जारी किए है। उन्होंने पंचायतों के काम को लेकर सीईओ जिला पंचायत को दिशा निर्देश दिए और कहा कि आजीविका मिशन की गतिविधियां अमृत सरोवर मनरेगा के काम ग्रामीण आवास सहित सभी काम पर विशेष रूप से ध्यान रखा जाए। इसमें किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि अगर कोई गड़बड़ी हुई तो आप सीधे इसके जिम्मेदार माने जाएंगे। इसके साथ ही बिजली संकट के बीच अब बिजली चोरी करने वाले पर कड़ी कार्रवाई की जाए।

16 और 18 को होंगे यह दो बड़े कार्यक्रम

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने किसान कल्याण योजना अंतर्गत हितग्राहियों को 18 मई को विशेष लाभ दिए जाने की बात कही है। इस दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान रीवा जिले में मौजूद रहेंगे। वहीं प्रधानमंत्री के मिशन और मनसा रूप प्राकृतिक खेती और फलों के विविधीकरण को लेकर भी चर्चा करेंगे। इसके साथ ही संभल योजना के अंतर्गत 16 मई को अनुग्रह राशि वितरित की जाएगी। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की इस बैठक में 52 जिला प्रशासन, कलेक्टर, एसपी, सीएमओ ,नगरीय विकास विभाग के अधिकारी पीएचई विभाग के अधिकारी, ग्रामीण विकास विभाग के अधिकारी इस बैठक में मौजूद रहे।

google news