इंदौर में मंगलवार निकलेगी रंगा-रंग गेर, मिसाइलों से लोगों पर करेंगे रंगों की बौछार, देखने को मिलेगी लट्ठ मार होली

देशभर में मंगलवार को रंग पंचमी का पर्व धूमधाम से मनाया जाएगा। मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर की गैर को भला कौन भूल सकता है। 2 साल महामारी के बाद अब रंगारंग गेर इंदौर शहर में निकाली जाएगी। जिसमें टैंकर और फायर बिग्रेड की मदद से रंग और गुलाल उड़ाया जाएगा। इस दौरान कई डीजे गेर में शामिल रहेंगे जिसमें रंगों की बौछार के साथ लोग झूमते हुए नजर आएंगे। महामारी के दौरान रंगारंग गेर को 2 सालों से निरस्त कर दिया गया था, लेकिन अब फिर से इस बार रंगों के उत्सव में उत्साह नजर आएगा। हजारों किलो रंग गुलाल गेर में उड़ाया जाएगा। ढोल ताशे पर थिरकते हुए मत वालों की टोली शहर में निकलेगी। मिसाइलों से रंगों की बौछार होगी आसमान में रंगों से तिरंगा बनेगा और लठमार होली खेलते हुए लोग नजर आएंगे।

google news

दरअसल महामारी की वजह से इंदौर शहर में 2 सालों से रंग पंचमी का त्योहार फीका नजर आया था, लेकिन इस बार मंगलवार को निकलने वाली रंगारंग गेर में हजारों किलो रंग और गुलाल उड़ता हुआ नजर आएगा। लोगों को काफी दिनों से बेसब्री से इस गैर का इंतजार था। अब रंग पंचमी पर जब शहर में गेर निकाली जाएगी जो लोग डीजे और ताशे पर झूमते हुए नजर आएंगे। हजारों किलो रंग और गुलाल फायर विकेट की मदद से उड़ाया जाएगा।

संगम कार्नर की गेर

इस बार संगम कार्नर की गेर बहुत ही अलग होने वाली है। इन्होंने 8000 किलो टेसू के फूलों से गुलाल तैयार किया। इसमें 25 किलो सतरंगी फूल मिलाए जाएंगे। इसके साथ ही बरसाना की तरह लठमार होली खेली जाएगी। वहीं टैंकर और फायर ब्रिगेड की मदद से चल समारोह में लोगों के ऊपर रंग और गुलाल की बौछार की जाएगी।

आपकी जानकारी के लिए बता दें की संगम कॉर्नर गेर का 68 वर्ष है ।समिति के अध्यक्ष कमलेश खंडेलवाल व संयोजक गोविंद गोयल ने जानकारी देते हुए कहा कि इस बार की गेर बहुत ही अलग होगी ।बरसाना की तरह लठमार होली खेली जाएगी। वहीं यह गेर भाईचारे का संदेश भी देती हुई नजर आएगी ।वहीं अतिथियों का स्वागत पारंपरिक मालवा की पगड़ी पहनाकर किया जाएगा। इसके साथ ही बांके बिहारी का ढोल आकर्षण का केंद्र बना रहेगा।

google news

रसिया कार्नर की गेर

रसिया कार्नर की गेर बहुत ही रोमांचक तरीके से निकाली जाएगी। यहां ओल्ड राजमोहल्ला से सुबह 11:00 बजे शुरू होगी। इसमें ट्राली ट्रैक्टर और डीजे पर लोग थिरकते और नाचते गाते हुए नजर आएंगे। वहीं गैर में आने वाले लोगों को नाश्ते पानी की व्यवस्था भी रहेगी। इन्हें ठंडाई के साथ पोहे का नाश्ता कराया जाएगा। यहां गेर इतवारिया बाजार, कैलाश मार्ग, शीतलामाता बाजार, गोराकुंड चौराहा होते हुए राजवाड़ा पहुंचेगी। बताया जा रहा है कि इस गेर में तीन मिसाइल से रंग की बारिश की जाएगी ।वहीं इस दौरान हजारों लोगों के पहुंचने का अनुमान लगाया जा रहा है।

मारल क्लब की गेर

महामारी के 2 साल बाद निकलने वाली मारल क्लब की गेर बहुत ही शानदार तरीके से निकाली जाएगी। इसमें भी छह मिसाइलों से रंगों की बौछारें छोड़ी जाएगी। वहीं 50 ढोल इस गेर में शामिल रहेंगे। जिसमें लोग थिरकते हुए नजर आएंगे। इतना ही नहीं डीजे पर लोग थिरकते हुए नजर आएंगे। बताया जा रहा है कि यहां आयोजन 49 सालों से किया जा रहा है। इसमें 35000 लीटर वाले टैंकर से पानी की बौछारें छोड़ी जाएगी।

टोरी कार्नर की गैर पर विराम

इस बार गेर में बहुत ही रोमांचक नजारा देखने को मिलेगा, क्योंकि 2 साल बाद यह गेर निकाली जा रही है, लेकिन इस बार लोगों के उत्साह में थोड़ी कमी जरूर नजर आएगी, क्योंकि टोरी कार्नर की गेर नहीं निकाली जा रही है। 70 सालों से निकलने वाली टोरी कार्नर की गेर पर विराम लगाया गया। संचालक शेखर गिरी का कहना है गेर की अनुमति गौराकुंड से मिली थी जबकि हमें जो मार्ग चाहिए था वहां नहीं दिया गया इसलिए इस बार गैर नहीं निकाली जाएगी।