MP: अप्रैल में चिलचिलाती धूप के साथ गर्मी दिखा रही तेवर, इन 12 जिलों में लू की चेतावनी जारी

मध्यप्रदेश में लगातार मौसम बदलता जा रहा है। वर्तमान में तीन वेदर सिस्टम एक्टिव होने की वजह से मौसम बदलने लगा है। वहीं अप्रैल का महीना शुरू होते ही कई जिलें की चपेट में आ गए है। 2 अप्रैल यानी शनिवार को मध्य प्रदेश के 12 जिलों में मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है, जहां लू चलने के साथ ही 18 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने की संभावना जताई जा रही है। वहीं आगामी कुछ दिनों में गर्मी और तीखे तेवर दिखाएगी। मौसम विभाग के अनुसार इस बार गर्मी पूरे 3 महीने पड़ेगी।

google news

इन जिलों में लू चलने की संभावना

दरअसल पड़ोसी राज्य गुजरात, राजस्थान और महाराष्ट्र से आ रही गर्म हवा की वजह से मध्य प्रदेश के मौसम पर इसका असर पड़ रहा है। मध्य प्रदेश में लगातार मौसम बदलता जा रहा है और गर्मी धीरे-धीरे तेवर दिखाने के साथ ही धूप भी कड़क हो गई है। मौसम विभाग के अनुसार शनिवार 2 अप्रैल को कई जिलों में लू को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है। जिसमें खंडवा, खरगोन, गुना, गवालियर, छिंदवाड़ा, छतरपुर, दमोह, राजगढ़ ,धार, खरगोन, ग्वालियर, नर्मदापुरम, शाजापुर और रतलाम शामिल है। वहीं बीते 24 घंटे में खरगोन और खंडवा में 40 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया है।

इन जिलों में लू का दिखा प्रभाव

बता दें कि इस समय गर्मी लगातार तीखे तेवर दिखा रही है। मार्च में ही गर्मी का असर देखने को मिला था, लेकिन अप्रैल शुरू होते ही गर्मी और तेज हो गई है। दमोह, सागर, जबलपुर, छिंदवाड़ा, रतलाम, छिंदवाड़ा, सतना, और रीवा जिले की बात करें तो यहां पर बीते 24 घंटे में लू का प्रभाव देखने को मिला है वहीं आगे भी इन जिलों में लू चलेगी।

मौसम विभाग के अनुसार वर्तमान में अलग-अलग जगह पर तीन वेदर सिस्टम एक्टिव है। वहीं अफगानिस्तान और उसके आसपास पश्चिमी और पूर्वी उत्तर प्रदेश पर हवा के ऊपरी भाग में चक्रवात बनने की वजह से इसका असर गुजरात, महाराष्ट्र, राजस्थान पर पड़ रहा है जिससे तापमान में कमी देखी जा सकती है। वहीं राजस्थान, गुजरात, महाराष्ट्र और की तरफ से आने वाली हवा का असर मध्यप्रदेश पर पड़ रहा है जिससे लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिलने की उम्मीद है। वहीं छिंदवाड़ा, मंडला, जबलपुर, सहित आसपास के जिलों में 5 दिनों तक तेज गर्मी के साथ लू चलने की संभावना जताई जा रही है। वहीं इंदौर सहित प्रदेश में आगामी दिनों में गरज चमक की स्थिति बन सकती है।

google news