इंदौर में 2 साल बाद निकलेंगा झांकियों का कारवां, महिलाओं की सुरक्षा पर रहेगा अधिक ध्यान, ड्रोन और 14 वाच टावर से चप्पे-चप्पे पर रखेंगे नजर

मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी और देश के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर में गणेश चतुर्दशी का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है। वहीं भगवान गणेश को अलविदा भी बड़े हर्षोल्लास के साथ किया जाता है। ऐसे में अनंत चतुर्दशी के पर्व को धूमधाम से मनाने के लिए प्रशासनिक स्तर पर तैयारियां की जा रही है। वहीं सभी मिलों की झांकियों का कारवां शहर में निकाला जाएगा। 2 साल महामारी की वजह से झांकियों का कारवां नहीं निकाला गया, लेकिन इस बार किसी भी तरह के कोई प्रतिबंध नहीं लगाए गए हैं। जिसके चलते अब अनंत चतुर्दशी पर धूमधाम से झांकी निकाली जाएगी जिसमें प्रशासन काफी कड़ी सुरक्षा व्यवस्था करने में जुटा हुआ है।

google news

2 साल बाद निकलेगा झांकियों का कारवां

बता दें कि इंदौर शहर में अनंत चतुर्दशी के मौके पर झांकियों का कारवां निकाला जाता है ।जानकारी मिली है कि इस बार 22 झांकियों का कारवां इंदौर शहर में निकाला जाएगा। अलग-अलग मिलो से निकली झिलमिलाती झांकियों को देखने दूरदराज के लोग पहुंचते हैं और इसका दीदार करते हैं ।झांकियां अपने.अपने मिलो से शुरू होती है और वापस शहर में भ्रमण के बाद अपने स्थान पर पहुंच जाती है। ऐसे में झांकी देखने वाले लोगों की सुरक्षा को लेकर शासन.प्रशासन कड़ी सुरक्षा व्यवस्था कर रहा है जिसके चलते यहां पर किसी भी तरह की कोई गड़बड़ी ना हो पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था के लिहाज से अपनी तैयारी पूरी कर ली है ।

पूरे झांकी मार्ग में लगाए जाएंगे 4 हजार जवान

2 साल महामारी के झांकियां नहीं निकलने की वजह से इस बार अधिक भीड़ रहने की संभावना जताई जा रही है। इसके चलते अभी से ही अधिकारी झांकी मार्ग का दौरा करते हुए कुछ चुनिंदा स्पॉट को चिन्हित कर महिलाओं और बच्चों और बुजुर्गों की सुरक्षा के लिए कुश्ती में बनाई है जो इन सब पर निगरानी रखेंगी। इतना ही नहीं वाच टावर पर अनंत चतुर्दशी की झांकी के लिए बनाए गए कुछ तो कैमरे भी पूरी झांकी पर नजर रखेंगे, जबकि डॉन के कैमरे के जरिए चप्पे.चप्पे पर झांकी मार्ग पर नजर रखी जाएगी।

जानकारी मिली है कि शहर में आयुक्त प्रणाली लागू होने के बाद यह पहला मौका है। जब अनंत चतुर्दशी के मौके पर झिलमिलाती झांकियां देखने के लिए लोगों का हुजूम देखने को मिलेगा। इस दौरान करीब 3 से 4000 पुलिसकर्मी मौजूद रहेंगे। वहीं महिलाओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए बड़ी संख्या में पुलिस अमले की टीम बनाई गई।

google news

बता दें कि महिलाओं के साथ झांकी में छेड़खानी की घटना अधिक होती है। इसके चलते पुलिस प्रशासन उनकी सुरक्षा के लिहाज से व्यवस्था में जुटा हुआ है। सादी वर्दी में नशे में धुत लोगों से निपटने के लिए पुलिस की पूरी टीम झांकी में घूमती रहेगी ।वहीं प्रभारी भी पूरी मानिटरिंग करते रहेंगे ।ऐसे में करीब 14 बाज टावर और डॉन कैमरे से प्रभारी निगरानी रखेंगे पुलिस की तरफ से झांकी वाहनों को लेकर प्रभारी बना दिए गए इसके अलावा चार झांकियों के पर प्रभारी मार्केटिंग करते रहेंगे।