मध्यप्रदेश के कौशल झा ने कीर्तिमान रचकर रोशन किया देश का नाम, विश्व जूनियर वेटलिफ्टिंग में जीता गोल्ड मेडल

मध्य प्रदेश में इस समय कई युवा अपनी काबिलियत और प्रतिभा के बल पर प्रदेश का मान बढ़ा रहे हैं। ऐसे में एक बार फिर एक और युवा ने वर्ल्ड जूनियर वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीतकर अपने प्रदेश और देश के साथ ही माता-पिता का नाम रोशन किया है। दरअसल मध्य प्रदेश के ग्वालियर के भितरवार तहसील के रहने वाले कौशल झा ने अपनी प्रतिभा के बलबूते गोल्ड मेडल जीता है।

google news

मध्यम परिवार से ताल्लुकात रखते है कौशल

दरअसल इस समय भारत के अलग-अलग कोने में रहने वाले खेल प्रतिभाएं अपना परचम लहराते दिखाई दे रही है। नेशनल और इंटरनेशनल लेवल पर कई टूर्नामेंट आयोजित किए जा रहे हैं ।ऐसे में ग्वालियर जिले के भीतरवार के रहने वाले कौशल झा ने वर्ल्ड जूनियर वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीतकर अपने प्रदेश और देश का नाम रोशन किया है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कौशल मध्यम और छोटे परिवार से तालुकात रखते हैं, लेकिन इसके बावजूद उन्होंने इस मुकाम को हासिल किया है। हालांकि उन्हें इस मुकाम तक पहुंचने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा था।

कोच और माता-पिता को दिया अपनी जीत का श्रेय

कौशल को अपने माता पिता और गुरु की मदद के जरिए इस मुकाम को हासिल करने में मदद मिली है। यहीं कारण है कि अब उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय इन्हीं को दिया है देश के लिए गोल्ड मेडल जीतने पर खुशी जाहिर करते हुए उन्होंने मीडिया को बताया कि अपने कोच की मदद और ट्रेनिंग की वजह से इस मुकाम को हासिल किया। मेरे गोल्ड मेडल जीतने के बाद परिवार और दोस्तों में उत्साह नजर आ रहा है ।इसे देखकर मुझे खुशी हो रही है।

कौशल ने कहा कि मेहनत करते हुए इसी तरह भारत के लिए मेडल जीत पर रहेंगे। अपने साथियों और देश के युवाओं को भी उन्होंने संदेश दिया है। पढ़ाई के साथ खेलकूद की गतिविधियों में शामिल हो और नेशनल और इंटरनेशनल लेवल पर खेलकर अपने प्रदेश जिले और देश का नाम रोशन करें। ऐसे में अब कौशल की इस सफलता पर उनकी चारों ओर तारीफ की जा रही है।

google news