मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार ने दी बड़ी सौगात, 6.50 करोड़ की लागत से बनेगी ये मुख्य सड़क, हितग्राहियों के खातें में भेजें 10 करोड़ रुपए

मध्य प्रदेश में आगामी साल 2023 में विधानसभा चुनाव होना है। उससे पहले एक बहुत ही अच्छी खबर सामने आई है। दरअसल विधानसभा चुनाव से पहले शिवराज सरकार का फोकस केंद्र और राज्य की मुख्य चुनाव पर है। ऐसे में इन योजनाओं को अमल में लाकर हितग्राहियों को लाभ दिया जा रहा है। इतना ही नहीं शहर से लेकर गांव और घर-घर तक सड़क पानी और बिजली की पूर्ति की जा रही है। इसी का नतीजा है कि आगामी समय में इसका फायदा भाजपा सरकार को चुनाव में मिलने वाला है।

google news

1 हजार हितग्राहियों को मिली आवास की पहली किस्त

मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार लगातार हितग्राहियों और लोगों को लुभाने के लिए कई तरह के प्रयास कर रही है। सरकार का यह प्रयास है विधानसभा चुनाव से पहले लोगों को चलाई जा रही योजनाओं को अमल में लाकर उनका लाभ दिलाया जाए ।गुरुवार को राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत सागर जिले की सुर्खी विधानसभा क्षेत्र के प्रधानमंत्री आवास के 1000 हितग्राहियों के खाते में प्रथम किस्त के 10 करोड़ ट्रांसफर कर दिए हैं। 6.50 करोड़ की लागत से सुर्खी की मुख्य सड़क बनाने की घोषणा भी की है।

मंत्री राजपूत ने जनप्रतिनिधियों से कहीं ये बात

मंत्री राजपूत ने जनप्रतिनिधियों से कहा कि गरीबों और शासन की योजनाओं में हर पात्र अधिकारियों को शामिल कर उन्हें मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाए जाए। इन लोगों को प्रधानमंत्री आवास आयुष्मान कार्ड और राशन की पर्ची में नाम जोड़कर इसका लाभ दिलाया जाए। नगर परिषद के सभी वार्डों में समान रूप से विकास किए जाए विकास के लिए स्वीकृति राशि सभी वार्डों में एक समान रूप से दी जाए। वहीं पुल पुलिया निर्माण सीसी रोड से लेकर प्रधानमंत्री आवास तक में सभी बातों का ध्यान रखा जाए। इतना ही नहीं नगर परिषद के विकास में किसी भी तरह की कमी नहीं रहना चाहिए जो काम आपके स्तर से हैं वहां पूरा किया जाए। इसके अलावा हमसे संपर्क करें लेकिन जनता के काम अब रुकने नहीं चाहिए।

सुर्खी क्षेत्र के शपथ ग्रहण समारोह में पहुंचें

सागर जिले की सुर्खी विधानसभा क्षेत्र में शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत पहुंचे । इस दौरान नवनिर्वाचित अध्यक्ष उपाध्यक्ष तथा पार्षदों का शपथ ग्रहण करवाया गया। इस मौके पर मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने प्रधानमंत्री आवास के 1000 हितग्राहियों के खाते में प्रथम किस्त के रूप में 100000000 की राशि ट्रांसफर की है। सुर्खी की विधानसभा क्षेत्र में हर एक पात्र हितग्राहियों का पक्का मकान होने की बात उन्होंने कही है ।वहीं जनता को साक्षी मानकर आप लोगों ने जो शपथ ली है। उसकी लाज रखना और हर व्यक्ति का काम बिना भेदभाव के किया जाए।

google news

6.50 करोड़ की सड़क की मिली सौगात

बता दें कि सुर्खी वासियों को 6.50 करोड़ की लागत से बनने वाली सड़क की सौगात भी दी है। वहीं सड़क फोरलेन ससुर की को जोड़ी जाएगी। राजपूत ने कहा कि 4 लाइन से जुड़ने से सुर्खी के व्यापारियों एवं स्थानीय आमजन को काफी फायदा मिलेगा ।तुर्की में दो करोड़ की लागत से आधुनिक बस स्टैंड बनाने की घोषणा भी की है ।इनका भूमि पूजन करके जल्दी ही काम भी शुरू हो जाएगा।