MP के मांडू में 7 जनवरी से होगी ‘मांडू उत्सव’ की शुरुआत, सांस्कृतिक और साहसिक खेलों का होगा आयोजन

अगर आप भी इन सर्दियों में कहीं घूमने का मूड बना रहे हैं तो आपके लिए मध्यप्रदेश का मांडू पूरी तरह से तैयार है। मध्य प्रदेश की सिटी ऑफ जॉय नाम से मशहूर मांडू में 7 जनवरी से मांडू उत्सव का प्रारंभ हो रहा है जोकि 5 दिनों तक चलेगा। एमपी टूरिज्म की ओर से आयोजित मांडू उत्सव में साइकिलिंग, ट्रैकिंग, हॉट एयर बैलून, सिंगिंग, योग और भी कई गतिविधियों का आनंद ले सकते हैं।

google news
Mandu Festival

वैसे तो अपने प्राकृतिक सौंदर्य वह मशहूर ऐतिहासिक इमारतों के लिए पूरे विश्व में मशहूर है मांडू शहर। लेकिन इस बार यह शहर एक्टिविटी और सांस्कृतिक गतिविधियों के लिए एमपी टूरिज्म द्वारा तैयार किया गया है जिसमें आपको प्रदेश की संस्कृति, कला और साहित्य पूर्ण रूप से देखने को मिलेगा। एमपी टूरिज्म का मांडू उत्सव को लेकर यही मकसद है कि इससे युवाओं में पर्यटन के प्रति जागरूकता लाई जाए।

मध्य प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति विभाग के प्रमुख शिव शंकर शुक्ला ने बताया कि मध्यप्रदेश का यह उत्सव सबसे बड़े और आकर्षक रूप में होगा। यहां सभी प्रकार की सांस्कृतिक और साहसिक गतिविधियों का संचालन होगा। उन्होंने बताया कि इस आयोजन में सभी के लिए कुछ न कुछ खास होगा। मांडू उत्सव में हॉट एयर बैलून से लोग पक्षी की तरह ऊंचाई पर जाकर इस अद्भुत शहर को देख सकेंगे।

ये होंगे इवेंट्स

  • लाइव म्यूजिक कॉन्सर्ट
  • हॉट एयर बैलून राइड
  • साइकिलिंग
  • साहसिक खेल एवं गतिविधियां
  • कलां एवं संस्कृति प्रदर्शनी
  • लाइट एंड साउंड शो
  • ग्रामीण भ्रमण और स्थानीय समुदायों से चर्चा
  • योग एवं ध्यान सत्र
  • हेरिटेज वॉक
  • स्थानीय कलाकारों द्वारा पारंपरिक लोक नृत्य और संगीत का प्रदर्शन

मांडू उत्सव से ठीक पहले महाकाल लोक से प्रसिद्ध उज्जैन नगरी में स्काई ड्राइविंग फेस्टिवल का दूसरा चरण प्रारंभ हो गया है। मध्य प्रदेश टूरिज्म द्वारा स्काईडाइविंग फेस्टिवल का आयोजन किया गया है जो दताना एयरस्ट्रिप पर हो रहा है। मध्य प्रदेश को साहसिक और सांस्कृतिक दोनों गतिविधियों में आगे ले जाने के लिए इस तरह के आयोजन किए जा रहे हैं। निश्चित रूप से इस तरह के आयोजन से मध्यप्रदेश में टूरिज्म को बढ़ावा मिलेगा। उज्जैन के दत्ताना एयरस्ट्रिप पर सुबह 8:00 से शाम 5:00 बजे तक ऑनलाइन बुकिंग के द्वारा गतिविधि में भाग लिया जा सकता है।

google news