मध्यप्रदेश की दंगा पीड़ित बेटी की शादी में मामेरा लेकर पहुंचें मंत्री कमल पटेल, मुख्यमंत्री शिवराज ने भी दिया ये आशीर्वाद

मध्य-प्रदेश के खरगोन जिले में बीते दिनों हुए दंगे में लक्ष्मी मुछाल की शादी का पूरा सामान लूट गया था। ऐसे में परिवार की स्थिति ऐसी नहीं थी कि वहां दोबारा से सामान लाकर बेटी की शादी कर सके। ऐसे में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान इस बेटी के लिए आगे आए और फोन पर चर्चा की और कहा कि बेटी चिंता मत करो हम तुम्हारे साथ हैं। इसके बाद शुक्रवार को लक्ष्मी मुछाल की शादी खरगोन जिले में धूमधाम से हुई और इस दौरान मध्य प्रदेश के कृषि मंत्री और खरगोन जिले के प्रभारी मंत्री कमल पटेल ने मामा का फर्ज निभाया और मामेरा लेकर पहुंचे। इस दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की ओर से आशीर्वाद देकर विवाह की सारी रस्म करवाई और बेटी को विदा किया।

google news

मामेरा लेकर पहुंचें कृषि मंत्री कमल पटेल

मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार के द्वारा एक तरफ बेटियों के लिए कई तरह की योजना चलाकर उन्हें राहत दी जा रही है। दूसरी ओर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के द्वारा लाडली लक्ष्मी समेत कई योजनाएं चलाई जा रही है। ऐसे में खरगोन जिले में दंगे के दौरान लक्ष्मी मुछाल की शादी का सारा सामान लूट गया था। ऐसे में परिवार की स्थिति ठीक नहीं थी। इसके बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने फोन पर चर्चा कर कहा कि बेटी तुम्हारी शादी धूमधाम से कराई जाएगी। इसके बाद प्रदेश के कृषि मंत्री और जिले के प्रभारी मंत्री कमल पटेल मामेरा लेकर पहुंचे और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की तरफ से आशीर्वाद के साथ विवाह संपन्न करवाया है।

मुख्यमंत्री ने भी लक्ष्मी को दिया आशिर्वाद

इस मौके पर प्रभारी मंत्री कमल पटेल मीडिया से मुखातिब हुए और उन्होंने लक्ष्मी की पीड़ा को सबके सामने रखते हुए कहा कि मंत्री होने के नाते हमारा दायित्व है कि उसकी हर तरह की मदद की जाए। ऐसे में दंगाइयों ने लक्ष्मी मुछाल का दहेज का सामान लूट ले गए थे। इसके बाद हमने विवाह का पूरा दायित्व निभाया। हम कांग्रेसियों की तरह नहीं है जो वादा तो करते हैं, लेकिन बाद में मुकर जाते हैं। नानी बाईरा मायरा कृष्ण भगवान ने भरा था वैसे ही आज हम मामेरा लेकर पहुंचे है। मुख्यमंत्री के प्रतिनिधि होने के रूप में मैं आया हूं। इसके साथ ही मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी लक्ष्मी को आशीर्वाद देते हुए जीवन भर लक्ष्मी के मामा बनकर साथ निभाने की बात कही है।

कांग्रेस पर जमकर बोला हमला

इस मौके पर कृषि मंत्री कमल पटेल ने कांग्रेसियों के खिलाफ जमकर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि खरगोन में दंगे भड़काने के पीछे कांग्रेस की तुष्टिकरण की राजनीति थी। जिसमें उन्होंने अपराधियों को संरक्षण दिया। जिसकी वजह से उनके हौंसले बुलंद हो गए थे, लेकिन ऐसे दंगाइयों को सजा दिलाई जाएगी। वहीं जितना भी नुकसान इन्होंने किया है इसकी भरपाई भी उन लोगों से करवाई जाएगी। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि पंचायत और नगरी निकाय चुनाव ओबीसी आरक्षण के साथ ही होंगे हम जो कहते हैं वह करते भी है।

google news

इस मौके पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी वर्चुअली तरीके से कार्यक्रम में शामिल हुए और लक्ष्मी मुछाल को आशीर्वाद प्रदान किया। लक्ष्मी की शादी काफी यादगार बन गई है जो इस समय सोशल मीडिया पर चर्चा में बनी हुई है। इस दौरान सांसद गजेंद्र सिंह पटेल, जिला अध्यक्ष राजेंद्र राठौड़ समेत कई कार्यकर्ता मौजूद रहे। वहीं मामेरा के रूप में लक्ष्मी को अंगूठी, हार ,सोने की चेन, सामान अन्य जेवर के साथ ही एक्टिवा गाड़ी और वाशिंग मशीन दी गई है।