हिजाब के समर्थन में मिस यूनिवर्स हरनाज कौर संधू, बोली-लड़कियों को अपने ढंग से जीने दो, पंख मत काटो

देश में कर्नाटक कोर्ट ने भले ही हिजाब पहनने के मामले में फैसला सुना हो, लेकिन अब भी इसका विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। आए दिन कई तरह के मामले सामने आते रहते है। बीते दिन पहले मध्य प्रदेश के सागर जिले के एक महाविद्यालय में छात्रा द्वारा क्लास रूम में हिजाब पहनकर नमाज पढ़ने का वीडियो सामने आया था। इसके बाद हिंदू संगठनों ने काफी आक्रोश जताया था। वहीं इसी बीच मिस यूनिवर्स हरनाज़ कौर संधू ने हिजाब के मामले में कहा कि लड़कियों को टारगेट बनाना बंद करें। हरनाज़ कौर संधू ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि लड़कियां जिस ढंग से जीना चाहती है उन्हें जीने देना चाहिए उनके पंख मत काटो।

google news

दरअसल कुछ दिनों पहले ही कोर्ट ने स्कूल और कॉलेजों में हिजाब पहनकर जाने पर रोक लगा दी थी। फैसला सुनाए जाने के बाद काफी विवाद भी देखा गया था, लेकिन अब इसी बीच हिजाब के समर्थन में मिस यूनिवर्स हरनाज़ कौर संधू उतर आई है। उन्होंने हिसाब के समर्थन में कहा कि लड़कियों को अपने ढंग से जीने दीजिए। उनके पंख मत काटिए।

3 जजों की खंडपीठ ने सुनाया था फैसला

गौरतलब है कि बीते दिनों ही कर्नाटक हाई कोर्ट के 3 जजों की खंडपीठ ने हिजाब पहनने की अनुमति देने को लेकर याचिका दायर की थी, लेकिन इस पर हाईकोर्ट ने अनुमति नहीं देते हुए याचिका को खारिज कर दिया था। इसके साथ ही उन्होंने कहा जिन स्कूलों में यूनिफार्म बनाया गया है उसका ही पालन करें।

इस समय मिस यूनिवर्स हरनाथ संधू काफी चर्चा में है। जब उनसे हिसाब के मुद्दे पर बात की गई की गई और उनका विचार जानना चाहा तो उन्होंने इस पर नाराजगी जताते हुए कहा कि समाज में अब लड़कियों को निशाना बनाया जा रहा है। बता दें कि हरनाज़ कौर संधू चंडीगढ़ की रहने वाली है। हरनाज़ कौर संधू ने कहा दिल से कहूं तो आप हमेशा आखिर क्यों लड़कियों को निशाना बनाते हैं। अभी भी आप मुझे निशाना बना रहे हो। जैसे हिजाब के मुद्दे को लेकर लड़कियों को निशाना बनाया गया था। हरनाज़ कौर संधू का साफ तौर पर कहना है कि लड़कियों को अपनी मर्जी के हिसाब से जीने देना चाहिए ।उन्हें अपने सपनों को पूरा करने देना चाहिए या उनके पंखे और पंखों मत काटिए।

google news