MP: सेंट्रल जेल में बंद आरोपी से मिले दिग्विजय सिंह, वीडियो वायरल होने पर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने लिया ये एक्शन

मध्यप्रदेश में हर समय राजनीतिक गलियारों से सुर्खियों में रहने वाले पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह इन दिनों फिर सुर्खियों में आ गए हैं। दरअसल सोमवार को दिग्विजय सिंह ग्वालियर की सेंट्रल जेल में पहुंचे और वीआईपी तरीके से जेल में बंद आरोपी एनएसयूआई के नेता शिवराज सिंह यादव से मिले। इनकी मुलाकात के बाद कुछ वीडियो और फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हो गए। जैसे ही वीडियो वायरल हुआ तो मध्य प्रदेश की सियासत में उबाल आ गया। अब गृह मंत्री डॉक्टर नरोत्तम मिश्रा ने तत्काल प्रभाव से जेल के सुपरिटेंडेंट मनोज कुमार साहू को निलंबित करने का निर्णय लिया है।

google news

दरअसल सोमवार को दिग्विजय सिंह बीआईपी तरीके से ग्वालियर की सेंटर जेल पहुंचे। इस दौरान उन्होंने जेल में बंद एनएसयूआई के नेता शिवराज सिंह यादव से मुलाकात की। इस मुलाकात के वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे है जिसमें जेलर के कमरे में बुलाकर दिग्विजय शिवराज सिंह यादव के साथ सौफे पर नजर आ रहे हैं। वीडियो जैसे ही सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो शिवराज सरकार और गृह मंत्रालय ने तत्काल इसकी रिपोर्ट मांगी और जेल के सुपरिंटेंडेंट मनोज कुमार साहू को निलंबित करने की बात कही।

गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने लिया ये एक्शन

दरअसल दिग्विजय सिंह और आरोपी शिवराज सिंह यादव के बीच मुलाकात के कुछ वीडियो और फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हो गए। इसके बाद गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह जो 10 सालों तक मध्य प्रदेश की सियासत में रहे हैं। उनको इस बात का भी ज्ञान नहीं के अंदर की फोटो वायरल नहीं किया जाना चाहिए। इसलिए इस मामले में सुपरिंटेंडेंट मनोज कुमार साहू को निलंबित करने का निर्णय लिया गया है।

ऐसे शुरू हुआ बवाल

गौरतलब है कि सोमवार को पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ग्वालियर की सेंट्रल जेल पहुंचे। इस दौरान उन्होंने जेलर के केबिन में सोफे पर बैठ कर एनएसयूआई के जिला अध्यक्ष शिवराज यादव से मुलाकात की। इतना ही दिग्विजय सिंह ने उनसे बातचीत के वक्त उसकी पीठ थपथपाई और फोटो लिए। सोशल मीडिया पर उनकी मुलाकात के वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो जैसे ही सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो सरकार और गृह मंत्रालय ने सख्त एक्शन ले लिया है।

google news