भारत में Jio लेकर आ रही 5G की क्रांति, कब होगी लांच,कैसे मिलेगी SIM और कितनी होगी कीमत, जानिए

देश में अब जल्दी ही टेलीकॉम कंपनियां 5G लॉन्च करने वाली है, लेकिन उससे पहले एक खबर सामने आई है। कोई कंपनी 5 जी लेकर आए या ना आए लेकिन उससे पहले निजी टेलीकॉम कंपनी जिओ भारत में 5G नेटवर्क लेकर आ रही है। इसके लिए ट्रायल भी पूरा कर लिया गया है। 5G स्पेक्ट्रम ऑक्शन की तैयारी चल रही है ।यानी कि अब भारतीय लोगों को 4G से अधिक स्पीड वाली जिओ की सिम मिल जाएगी। आइए जानते हैं आखिर 4G से 5G कितना महंगा पड़ेगा।

google news

26 जुलाई को नीलामी होगा तय

दरअसल कई लोगों को 5G का इंतजार है ।26 जुलाई को नीलामी होना है। ऐसे में चार निजी कंपनियों के द्वारा इस नीलामी में आवेदन किया गया है ।जिसमें एयरटेल, वोडाफोन आइडिया और रिलायंस जिओ भी शामिल है। इसके अलावा चौथा आवेदन अडानी ग्रुप की तरफ से प्राप्त हुआ है। ऐसे में अनुमान है कि अडानी ग्रुप भी टेलीकॉम सेक्टर में पैर रख सकती है। अगर ऐसा होता है तो एयरटेल, जिओ और वोडाफोन आइडिया को बड़ी टक्कर देगी। इसके साथ ही नीलामी में जनता और उद्यमों दोनों को टेलीकॉम सेक्टर मुहिया कराया जाएगा जिसमें जिओ का नाम सबसे पहले हैं।

2-3 महीने में लांच हो जायेगा 5 जी

कयास लगाया जा रहा है कि देशवासियों को जल्दी ही उनके फोन में जिओ 5G आ जाएगा। यानी कि देश में दो-तीन महीने में 5G लॉन्च हो सकता है ।सबसे पहले 5जी की शुरुआत जियो करने वाला है। जिओ ने 5जी इन्फ्राट्रक्चर तैयार कर लिया है ।5G रोलआउट होने के साथ ही भारत के कई शहरों में शुरू होने वाला है। इनमें बेंगलुरु, गुरुग्राम, राजधानी दिल्ली ,कोलकाता, चंडीगढ़, जामनगर ,अहमदाबाद, हैदराबाद, चेन्नई ,पुणे ,लखनऊ और गांधीनगर शामिल है।

जानिए कितनी रहेगी 5जी की कीमत

हालांकि सवाल अब यह उठ रहा है 4G के मुकाबले 5G कितना महंगा पड़ेगा। आपको जानकारी में बता दें कि 4G की कीमत में ही 5जी मिल जाएगा। केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने 5जी डाटा की कीमत पर जानकारी देते हुए कहा 5जी की दरें वैश्विक बाजार के मुकाबले काफी कम रहेगी ।उम्मीद यह है कि जिओ 5G प्लान की कीमत अन्य कंपनियों की तुलना में बहुत ही सस्ती मिलेगी।

google news