अब नया घर बनाने वालों की आई मौज, औंधे मुंह गिर गए सरिया, सीमेंट-बालू के दाम, जानिए नया रेट

इस समय महंगाई लगातार बढ़ती जा रही है। बढ़ती महंगाई की वजह से आम जनता काफी परेशान हैं। एक तरफ पेट्रोल डीजल के दाम बढ़े हुए हैं तो वहीं दूसरी ओर सब्जी और खाने पीने की चीजें भी महंगी हो गई है। इसके साथ ही घर बनाने की सामग्री सातवें आसमान पर है, लेकिन एक राहत भरी खबर अब सामने आई है जिससे लोग अपना घर आसानी से बना सकते हैं। दरअसल नया घर बनाने वालों की अब बल्ले बल्ले होने वाली है, क्योंकि सरिया, सीमेंट, बालू रेत की कीमत अब कम हो गई है। एक समय था जब सरिया की कीमत आसमान छू रही थी, लेकिन धीरे-धीरे अब सरिया 45000 रुपये क्विंटल तक पहुंच गया है।

google news

1100 रुपये टन ​नीचे गिर गया सरिया

दरअसल देश में बढ़ती महंगाई और पेट्रोल डीजल की वजह से आम जनता काफी परेशान हैं। इसके अलावा देश में सीएनजी गैस के साथ ही सब्जी और खाने पीने की चीजों ने आम आदमी की कमर तोड़ कर रख दी है। इसके अलावा घर बनाने में काम आने वाली सामग्री भी महंगी हो गई है, लेकिन इसी बीच एक अच्छी खबर यह है कि अब सरिया, सीमेंट और बालू रेत की कीमत कम हो गई है। पिछले दो-तीन महीने में सरिए की कीमत आधी हो गई है। सरिया का भाव 1100 रुपए टन नीचे गिरा है इसके अलावा सीमेंट, ईंट और बालू रेत की कीमत भी कम हुई है।

2 महीने पहले आसमान छू रहा था सरिया

अगर घरेलू बाजार में स्टील के उत्पादों की बात करें तो महंगे हो गए हैं, लेकिन सरिया की कीमत कम हो गई है ।बारिश में निर्माण कार्यों में कमी आने लगती है जिसकी वजह से निर्माण कार्य में काम आने वाली सामग्री की डिमांड भी कम हो जाती है। ऐसे में अब सरिया, सीमेंट, ईंट की कीमतें कम हो गई है। बीते 2 महीने पहले की अगर बात करें तो सरिया आसमान छू रहा था। 85000 रुपये टन तक सरिया पहुंच गया था, लेकिन वर्तमान में सरिया 44000 टन तक आ गया है। इसी सप्ताह सरिया के भाव में 1000 रुपये से अधिक की गिरावट देखने को मिली है।

अगर सरिया की औसत खुदरा कीमत की बात करें तो काफी कम है। नवंबर 2021 में सरिया 70000, दिसंबर 2021 75000, जनवरी 2022 78000, फरवरी 2022 82000, मार्च 2022 83000, 47, 48, 44, हजार रुपए टन तक पहुंच गया है। हालांकि अभी सरिया के दाम बढ़ने में कहीं कोई गुंजाइश नजर नहीं आ रही है।

google news