अब आपको मालामाल बनाने आ गई ये LIC की स्कीम, सिर्फ 233 रुपये के निवेश पर मिलेंगे 17 लाख, जानिए डिटेल

अगर आप भी कहीं ना कहीं नहीं निवेश करते हैं या कहीं निवेश करने की योजना पर काम कर रहे हैं तो आपके लिए एलआईसी की योजना आई है। जिसमें निवेश करके अच्छा खासा लाभ कमा सकते हैं। इस योजना में आपको सिर्फ 233 रुपये की बचत करके जल्द ही 1700000 का बड़ा अमाउंट बना सकते हैं। 10 साल तक रोजाना 233 रुपये की बचत करने पर आपको 8 लाख 55 हजार 107 रुपये की बचत होगी आखिर क्या है यह स्कीम जानते हैं।

google news

40 की उम्र के बाद नहीं होगी टेंशन

एलआईसी कंपनी में कई योजनाएं हैं जिसमें लोगों को अच्छा लाभ मिलता है। अब एक बेहतरीन स्कीम निकाली है जिसमें 39 साल की उम्र पर रकम मेच्योरिटी दी जाएगी, जोकि 17 लाख 13000 हजार होगी। इस स्कीम से जुड़ने के लिए आपको 40 साल के बाद पैसों की चिंता नहीं करना होगी, बल्कि आप इन पैसों से बहुत कुछ कर सकते हैं। साथ ही बच्चों की पढ़ाई से लेकर शादी इन रूपयों से धूमधाम से कर सकते हैं।

जानिए कैसे मिलेगा इसका लाभ

कई माता-पिता को अपने बच्चों की पढ़ाई और शादी की चिंता होती है, लेकिन अगर इस स्कीम से जुड़ गए तो फिर किसी भी तरह की चिंता करने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। एलआईसी कंपनी के स्कीम बच्चों की शादी शिक्षा और संपत्ति की खरीद के लिए लेकर आई है। 23 साल की उम्र में 16 साल के टर्म प्लान 1000000 रुपए की सम एश्यार्ड चुनता है। 10 साल तक करीब 855107 रुपए भर सकेंगे। यह रकम मेच्योरिटी अलीगंज 40 साल की उम्र पर दी जाएगी जो कि 1713000 रुपये होगी।

इसमें जीवन भर की सुविधा भी मिलती है। जिसमें 8 से 59 साल का व्यक्ति इसका लाभ ले सकता है। पॉलिसी 16 साल से 25 साल तक की ली जा सकती है। इतना ही नहीं कम से कम 200000 का टर्म एश्योर्ड होना जरूरी है। अधिकतम सीमा नहीं है 3 साल के प्रीमियम के भुगतान पर लोन की सुविधा भी है। ट्रैक सूट और पालिसी धारक का निधन होने पर नॉमिनी को सम एश्योर्ड और बोनस दिया जाता है।

google news