इंदौर में 7 दिवसीय ​शिवमहापुराण का आयोजन, पं. प्रदीप मिश्रा ने बताई ​भगवान​ ​शिव की कृपा के रहस्य

मध्यप्रदेश के सीहोर जिले के कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा की महाशिवपुराण कथा इंदौर में रविवार से शुरू हो गई है। विशाल नगर मैदान अन्नपूर्णा रोड पर सात दिवसीय शिव महापुराण कथा का आयोजन किया जा रहा है। पहले दिन कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा ने कथा में बताया कि संपूर्ण जगत के लिए कल्याणकारी है। महादेव भक्ति में दिखावा नहीं विश्वास देखते हैं। हाथ में एक लोटा जल लेकर जितने कदम आप शिव मंदिर की ओर चलते हैं उसमें अश्वमेध यज्ञ का फल प्राप्त होता है। बता दें कि पहले ही दिन हजारों संख्या में श्रद्धालु शिव महापुराण कथा का श्रवण करने के लिए पहुंचे हैं।

google news

शिवमहापुराण में बताई शिव की कृपा के रहस्य

दरअसल शिव महापुराण कथा का आयोजन रविवार को विशाल नगर मैदान अन्नपूर्णा रोड पर शुरू हो गया है। यह कथा संस्था लक्ष्य के द्वारा आयोजित कराई जा रही है। पहले दिन हजारों की संख्या में शिव भक्त कथा का श्रवण करने के लिए पहुंचे हैं। पंडित प्रदीप मिश्रा ने इस दौरान कहा की कथा में कभी भीड़ बढ़ाने के लिए मत जाना। महाभारत काल में पांडवों ने यज्ञ किया तो यज्ञ पूर्ण होने के बाद घंटा नहीं बजा।

उस समय ऐसी व्यवस्था थी कि एक सफलता से पूर्ण होने पर घंटा अपने आप बजता था। पांडवों ने पता किया तो पता चला कि उनकी यज्ञ की पूर्णाहुति पर आयोजित भंडारे में एक बुजुर्ग ने भोजन नहीं किया। पंडित प्रदीप मिश्रा ने कहा बुजुर्ग मां-बाप इंदौर में रहते हैं और बेटा पुणे तो बेटी बेंगलुरु में.. उनका जीवन पड़ोसियों के भरोसे चलता है। महादेव भक्त के भाग्य को पलट देता है जिसके भाग्य में जितना होता है उसे अवश्य मिलता है।

पहले दिन बनाए 11 लाख पार्थिव शिवलिंग

बता दें कथा का आयोजन सुबह 9:00 बजे से शुरू हो रहा है। कथा सुनने आई महिलाओं ने पार्थिव शिवलिंग का निर्माण शुरू किया। भक्तों ने पहले दिन 11 लाख पार्थिव शिवलिंग बनाएं ।आयोजक भारत पटवारी ने बताया मंगलवार को मासिक शिवरात्रि पर शिव पूजन होगा। सुबह 9:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक शिवलिंग बनाए जाएंगे और दोपहर 2:00 बजे से खत्म होगी। इसमें देश-विदेश के वक्त ऑनलाइन शामिल हो सकेंगे।

google news

प्रदीप मिश्रा की कथा को सुनने के लिए लोग बड़ी संख्या में पहुंच रहे हैं। पंडित प्रदीप मिश्रा शिव महापुराण भक्तों के जीवन में रस घोल रही है ।इस कथा के दौरान प्रदीप मिश्रा ने भगवान शिव की कृपा के कई रहस्य बताएं हैं। कथा का संस्था लक्ष्य के द्वारा आयोजित कराया जा रहा है।