ध्यान दें! क्रेडिट और डेबिट कार्ड रखने वालों के लिए जरूरी खबर, 1 अक्टूबर से बदल जाए ये नियम, इन पर पड़ेगा असर

हर महीने की 1 तारीख को कुछ ना कुछ बदलाव जरूर होता है। ऐसे में डेबिट कार्ड रखने वाले लोगों के लिए एक जरूरी खबर सामने आई हैं ।अगर आपके पास भी डेबिट कार्ड या क्रेडिट कार्ड है तो यह खबर आपके लिए जानना बेहद जरूरी है। 1 अक्टूबर से इसके नियमों में बदलाव होने जा रहा है और यह बदलाव क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड रखने वाले लोगों को साइबर ठगी के मामले से बचाने के लिए लिया जा रहा है।

google news

भारतीय रिजर्व बैंक की तरफ से साइबर ठगी के मामले में शिकंजा कसने के लिए क्रेडिट और डेबिट कार्ड में कई तरह के बदलाव कर रहा है। इसी बीच अब 1 अक्टूबर से कार्ड ऑन फाइल टोकना इजेशन लागू किया जा रहा है ।आरबीआई के अनुसार इस नियम के लागू हो जाने के बाद डेबिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड पूरी तरह से सुरक्षित रहेगा। 1 जनवरी 2022 से यह नियम लागू होने वाला था ,लेकिन अब आरबीआई ने इस डेडलाइन को 6 महीने के लिए बढ़ाकर 30 जून कर दिया था बाद में आरबीआई ने इसकी डेडलाइन फिर बढ़ाकर 1 अक्टूबर 2022 की है।

1 अक्टूबर से इन नियमों में होगा बदलाव

डेबिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड रखने वाले ग्राहकों को 1 अक्टूबर यानी अगले महीने से नए नियम का लाभ मिलेगा ।आरबीआई ने सभी क्रेडिट और डेबिट कार्ड डाटा ऑनलाइन पॉइंट ऑफ सेल और इन ऐप से होने वाले लेनदेन को एक ही में मर्ज कर एक यूनिक टोकन जारी करने की बात कही है।

डेबिट और क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल लेन.देन में किया जाता है ।अगर आप भी करते हैं तो 16 अंक के कार्ड नंबर एक्सपायरी डेट सीजीबी के साथ-साथ वन टाइम पासवर्ड या ट्रांजैक्शन पिन जैसी जानकारी पर आधारित होता है। इन सभी जानकारी को सही से डाला जाता है तभी लेनदेन सफल होता है ।टोकना इजेशन वास्तविक कार्ड विवरण को टोकन नामक एक यूनिक वैकल्पिक कोड में बदलेगा ।यह टोकन का टोकन अनुरोध करता और डिवाइस के आधार पर हमेशा यूनिक रहेगा।

google news