प्रचंड गर्मी से लोगों के हाल बेहाल, जून के पहले सप्ताह में तोड़ा 27 साल का रिकार्ड, जानें कब मिलेगी राहत

देशभर में इस समय भीषण गर्मी पड़ रही है। कहीं से भी तापमान के कम होने के आसार नजर नहीं आ रहे हैं। वहीं मेरठ में प्रचंड गर्मी ने 27 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया है। जून के पहले सप्ताह में गर्मी ने भीषण कहर बरपाया है। गर्मी की वजह से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बुधवार को अधिकतम तापमान 43.4 डिग्री रहा जो कि सामान्य 5 डिग्री से अधिक है। मौसम विभाग के अनुसार 10 और 11 जून को बादल रहने की संभावना जताई जा रही है। वहीं हल्की बारिश गरज चमक के साथ धूल भरी आंधी चलने के आसार हैं।

google news

24 घंटे प्रचंड गर्मी का झेलना पड़ेगा कहर

दरअसल देश समेत मध्य प्रदेश और कई राज्यों में भीषण गर्मी की वजह से हालत बेहाल है। लगातार तापमान में बढ़ोतरी देखी जा रही है। अगर मेरठ की बात करें तो यहां प्रचंड गर्मी पड़ रही है। कहीं से भी राहत मिलने के कोई आसार नजर नहीं आ रहे है। आगामी 24 घंटे तक इसी तरह भीषण गर्मी का कहर लोगों को झेलना पड़ेगा। जून के पहले सप्ताह में गर्मी ने 27 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया है। मौसम विभाग की मानें तो इस साल जून के पहले सप्ताह का औसत अधिकतम तापमान पिछले 27 वर्षों से ज्यादा रहा है। इससे पहले 1995 में जून के पहले सप्ताह का औसत अधिकतम तापमान 45 डिग्री तक रहा है। वहीं इस साल की बात करें तो इस बार 42.1 डिग्री रहा है।

1 से 2 दिन नहीं मिलेगी गर्मी से राहत

लगातार बढ़ते तापमान की वजह से आम जनता काफी परेशान है। लोग घर से निकलने में भी सोच रहे हैं। मौसम वैज्ञानिक डॉ. एम सुभाष की मानें तो बुधवार को अधिकतम तापमान 42.1 डिग्री रहा है जो कि सामान्य से चार डिग्री अधिक है। उन्होंने कहा कि अगले एक-दो दिन में प्रचंड गर्मी से राहत मिलने के कहीं से भी आसार नजर नहीं आ रहे हैं। वहीं अधिकतम तापमान 46 से 44 डिग्री के आसपास है। न्यूनतम तापमान 27 डिग्री तक जा सकता है। दोपहर में सूरज आग उगल रहा है। सड़कों पर लोग कम नजर आ रहे हैं। बाजार में सन्नाटा पसरा नजर आ रहा है। सामान्य से तीन डिग्री अधिक 42.1 डिग्री रहा है।

10 जून तक इसी तरह पड़ेगी गर्मी

आगामी 10 जून तक इसी तरह गर्मी कहर बरपाती रहेगी। पहले मई में जिस तरह से गर्मी पड़नी चाहिए थी वहां गर्मी नहीं पड़ी है। मई में आए तीन पश्चिमी चौक में गर्मी से राहत प्रदान की, लेकिन अब तापमान लगातार कहर बरपा रहा है। जून के शुरुआती दिन से ही गर्मी ने पिछले सभी रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिए हैं। मौसम विभाग की मानें तो आगामी कुछ दिनों तक इसी तरह गर्मी पड़ती रहेगी। वहीं कुछ दिनों में जल्द ही मानसून दस्तक देगा और गर्मी से राहत मिलेगी।

google news