मध्यप्रदेश में शुरू हुई राज्यसभा चुनाव की तैयारी, जून में इन 3 सीट के कार्यकाल हो रहे खत्म, इन्हें मिली ये जिम्मेदारी

मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार ने पंचायत चुनाव को लेकर परिसीमन की रिपोर्ट तैयार कर चुनाव आयोग को सौंप दी है। वहीं दूसरी ओर प्रदेश में राज्यसभा चुनाव की तैयारी भी शुरू हो गई है। बताया जा रहा है कि जून में राज्यसभा की 3 सीट के कार्यकाल खत्म हो रहे हैं जिन पर जल्द ही चुनाव करवाए जा सकते हैं। इसके लिए चुनाव आयोग ने विधानसभा प्रमुख सचिव को रिटर्निंग ऑफिसर नियुक्त कर दिया है।

google news

एक तरफ तो मध्यप्रदेश में पंचायत चुनाव कई दिनों से अटके हुए हैं। सरकार ने चुनाव को लेकर परिसीमन रिपोर्ट तैयार कर राज्य निर्वाचन आयोग को सौंप दी है। इसी बीच अब एक और खबर सामने आई है जहां जून में राज्यसभा की 3 सीट के कार्यकाल खत्म हो रहे हैं। जिस पर जल्द ही चुनाव करवाने की तैयारी शुरू हो गई है। चुनाव आयोग ने इसके लिए विधानसभा प्रमुख सचिव को रिटर्निंग ऑफिसर नियुक्त कर दिया है।

इन्होंने दी ये महत्वपूर्ण जानकारी

ज़ी एमपीसीजी से बात करते हुए विधानसभा प्रमुख सचिव अवधेश ने बताया कि मई माह में राज्यसभा चुनाव की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी और इसमें राज्यसभा सदस्य संपतिया उइके, एमजे अकबर और विवेक तंखा का कार्यकाल 29 जून को खत्म हो रहा है। ऐसे में अब अवधेश प्रताप को राज्यसभा चुनाव के लिए रिटर्निग आफिसर बनाया गया है। उन्होंने कहा कि इलेक्शन कमिशन के चुनावी कार्यक्रम का इंतजार है आगे की प्रक्रिया शुरू होगी।

इस मामले में आगे जानकारी देते हुए विधानसभा प्रमुख सचिव अवधेश ने बताया कि बीजेपी कांग्रेस के प्रत्याशी चयन सूची तैयार की जाएगी। इसमें 230 विधानसभा सदस्यों के नाम और उनका पहचान पत्र रहेगा। वहीं चुनाव आयोग द्वारा कार्यक्रम घोषित होने के बाद ही आगे की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। वहीं कांग्रेस और बीजेपी ने प्रत्याशी चयन को लेकर तैयारी शुरू कर दी है। अगर हाल की स्थिति देखें तो अभी 2 सीट भाजपा और एक कांग्रेस के पाले में जाने का अनुमान है।

google news

जानिए किस पार्टी के पास कितनी सीट है

अगर हाल ही की बात करें तो विधानसभा में कुल 230 सीटें हैं, इनमें भाजपा के पास 127, कांग्रेस 96, बसपा 02, सपा 01 वहीं निर्दलीय के पास 4 सीटें शामिल है।