मध्यप्रदेश में बारिश ने बरपाया कहर, इंदौर में मुसलाधार बारिश तो कहीं डूबा पुल तो कहीं पर ट्रैक्टर, देखें तबाही की तस्वीरें

मध्यप्रदेश में मानसून सक्रिय हो चुका है। लगातार मौसम अब कहर बरपाता जा रहा है। कई जिलों में गरज चमक के साथ भारी बारिश देखने को मिल रही है तो कई जगह अब बारिश नजर नहीं आ रही है। अगर इंदौर और राजधानी भोपाल की बात करें तो झमाझम बारिश हो रही है ।देवास जिले की बात करें तो कई क्षेत्रों में रात 2:00 बजे से झमाझम बारिश हो रही है। कई नदी नाले पुल पर पानी ऊपर से बह रहा है। वहीं इंदौर में भी सुबह से झमाझम बारिश देखने को मिल रही है। इस बारिश के चलते कई जगहों पर पानी भर गया है। कई जगहों पर पुल भी टूट गए हैं तो कई जगह तो ट्रैक्टर भी फंस गए हैं।

google news

झमाझम बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त

दरअसल मानसून पूरी तरह से सक्रिय हो चुका है। आर्थिक राजधानी इंदौर की बात करें तो मंगलवार सुबह से ही तेज बारिश हो रही है। इस बारिश के चलते कई जगह सड़कों पर पानी भर गया है। लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। स्वच्छ शहर की सड़कों से पानी बहता हुआ नजर आ रहा है। वहीं कई निचली बस्तियों में पानी भर गया है। हर जगह किसी के घर में तेज बहाव से पानी घुस गया है। राजधानी भोपाल की बात करें तो यहां भी पानी कहर बरपा रहा है। देवास जिले की बात करें तो कई क्षेत्रों में पानी कहर बरपा रहा है। बारिश के चलते कई जगहों पर पानी भर गया है। ऐसे में पूरा जनजीवन अस्त व्यस्त नजर आ रहा है।

कहीं डूबा पुल तो कहीं ट्रैक्टर

झमाझम बारिश के बीच अशोकनगर से एक तस्वीर सामने आई है, जहां एक किसान खेत में बोनी करने के लिए पहुंचा। इसी समय ट्रैक्टर को रपटे पर धो रहा था ।पुलिया पर रेलिंग नहीं होने की वजह से ट्रैक्टर रपटे से नीचे उतर गया। इसकी वजह से ट्रैक्टर में पानी भर गया। ट्रैक्टर के अलावा एक व्यक्ति भी इसी नदी में गिर गया। जिसे लोगों ने बचा लिया है। इसी तरह एक तस्वीर शहडोल जिले से सामने आई है, जहां तेज हवाओं के साथ जमकर बारिश हो रही है। इसकी वजह से जनजीवन प्रभावित हो गया है। भंवरी सीडी मार्ग में कुल चेड़ा नदी का पुल भी तेज बहाव के कारण बह गया है। इसकी वजह से आवागमन भी बाधित हो रहा है।

इन जिलो में भारी बारिश की संभावना

मौसम विभाग के अनुसार 24 जिलों में गरज चमक के साथ भारी बारिश की चेतावनी जारी कर दी गई है। 4 जुलाई 24 जिलों में भारी बारिश के साथ ही आरेंज और यलो अलर्ट जारी किया था। वहीं कई संभागों में बिजली गिरने और चमकने को लेकर भी चेतावनी जारी की गई थी। इसी तरह मंगलवार की बात करें तो कई जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी कर दी है। इसमें शहडोल, उमरिया, डिंडोरी, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर समेत कई जिले शामिल है। इंदौर और उज्जैन में झमाझम बारिश हो रही है ।यहां पर बिजली गिरने की भी चेतावनी जारी कर दी गई है।

google news