Ranji Trophy Final 2022: 23 साल पहले मिली हार का जख्म नहीं भूला मध्यप्रदेश, अब फाइनल में इतिहास रचने पर नजर, जानिए कैसा रहा इतिहास

इस समय रणजी ट्रॉफी 2022 का फाइनल मुकाबला बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जा रहा है। 88 साल के इतिहास में दूसरी बार है जब रणजी ट्रॉफी के फाइनल में मध्य प्रदेश की टीम पहुंची है। पहले दिन के मुकाबले में मुंबई ने मध्य प्रदेश के खिलाफ 5 विकेट के नुकसान पर 248 रन बनाए। जिसमें क्रीज पर सरफराज खान 40 और शम्स मुलानी 12 रन पर खेल रहे हैं। मुकाबला बहुत ही रोमांचक चल रहा है मध्य प्रदेश की टीम अच्छा प्रदर्शन कर रही है।

google news

मुंबई और मध्यप्रदेश के लिए खास मुकाबला

बता दें कि यह मुकाबला मुंबई और मध्य प्रदेश की टीम दोनों के लिए खास है। इस मुकाबले को जीतने के लिए जहां मध्य प्रदेश की टीम 88 साल बाद इतिहास रचने का सपना देख कर मैदान पर उतरी है। वहीं मुंबई 42वें खिताब पर नजर बनाई बैठी है। मुंबई का यह 47वां मुकाबला खेला जा रहा है तो वहीं मध्य प्रदेश की टीम 1998—99 के बाद 24 साल बाद पहली बार रणजी ट्रॉफी के फाइनल में खेल रही है। दोनों ही टीम के लिए यह मुकाबला बहुत ही खास हो गया है और दोनों ही टीम के खिलाड़ी लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं।

जानिए सरफराज और शम्स के स्कोर

पहले दिन के मुकाबले में मुंबई की टीम 5 विकेट के नुकसान पर 248 रन पर है। वहीं इनकी तरफ से सरफराज खान 40 रन और शम्स मुलानी 12 रन बनाकर क्रीज पर खेल रहे हैं। अगर सरफराज की बात करें तो अभी तक 803 रन 5 मैच में बना चुके हैं। वहीं शम्स मुलानी से 30 विकेट पांच मैच में ले चुके हैं। मध्य प्रदेश की टीम की बात करें तो रजत पाटीदार पांच मैच में 506 रन बना चुके हैं। कुमार कार्तिकेय 27 विकेट 5 मैच में झटक चुके हैं।

88 साल फाइनल में खेल रहा मध्यप्रदेश

मध्य प्रदेश की टीम 88 साल के इतिहास में दूसरी बार रणजी ट्रॉफी के फाइनल में पहुंची है ।मुकाबला बहुत ही रोमांचक तरीके से खेला जा रहा है। 1999 में मध्य प्रदेश की टीम ने कर्नाटक के खिलाफ रणजी ट्रॉफी का फाइनल खेला था। मध्य प्रदेश की टीम ने बंगाल के सामने चौथी पारी में जीत के लिए 350 रनों का लक्ष्य दिया था, लेकिन पांचवें दिन बंगाल की पूरी टीम 175 रन पर ऑल आउट हो गई थी। मध्य प्रदेश की तरफ से 165 रन की शानदार पारी खेलने के बाद हिमांशु मंत्री को मैन ऑफ द मैच चुना गया।

google news

बहरहाल मुकाबला बहुत ही रोमांचक तरीके से चल रहा है ।दोनों टीम एक दूसरे पर भारी पड़ रही है। हालांकि पहले दिन का खेल खत्म हो चुका है ।जयसवाल 78, स 47 रन बनाए हैं। अभी तक 5 विकेट पर मुंबई के 248 रन बना चुकी है। हालांकि अब देखना यह होगा कि इस मुकाबले में मध्य प्रदेश की टीम इतिहास रचती है।