मध्यप्रदेश के 10वीं-12वीं के विद्यार्थियों का रिजल्ट तैयार, इस दिन हो जायेगा जारी, जानिए कैसे करें चेक

माध्यमिक शिक्षा मंडल के 10वीं 12वीं के विद्यार्थियों के लिए मंगलवार को बड़ी खुशखबरी सामने आई है। जल्दी ही एमपी बोर्ड भोपाल के द्वारा इन परीक्षा के रिजल्ट घोषित किए जाएंगे। जानकारी मिल रही है कि 24 से 30 अप्रैल के बीच 10वीं और 12वीं का रिजल्ट घोषित कर दिया जाएगा।जानकारी के अनुसार माध्यमिक शिक्षा मंडल ने तैयारियां पूरी कर ली है। इस बार मध्यप्रदेश बोर्ड के हाईस्कूल और इंटर की 1 करोड़ 30 लाख कॉपियों का मूल्यांकन करीब 30 हजार शिक्षकों द्वारा किया गया है। इन विद्यार्थियों का रिजल्ट एमपी बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी कर दिया जाएगा।

google news

इतने लाख विद्यार्थियों ने दी परीक्षा

बता दें कि इस बार दसवीं और बारहवीं के 18 लाख विद्यार्थियों ने परीक्षा दी है। जिनकी एक करोड़ कॉपियां जांची जा रही है। इन कॉपियों को जांचने के लिए 30,000 शिक्षक लगाए गए हैं। जल्दी ही इन परीक्षाओं के परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे। संभावना जताई जा रही है कि अप्रैल के अंतिम सप्ताह में रिजल्ट घोषित कर दिया जाएगा। वहीं इस बार छात्रों के लिए एक और खुशखबरी यह है कि विद्यार्थियों को इस बार एमपी बोर्ड की तरफ से बोनस अंक दिए जाएंगे।

दरअसल 10वीं और 12वीं की परीक्षा फरवरी से शुरू हुई थी जिसमें 17 फरवरी से बारहवीं की शुरू होकर 12 मार्च को खत्म हुई। वहीं दसवीं की परीक्षा 18 फरवरी से शुरू होकर 10 मार्च को खत्म हुई है। इसमें करीब 800000 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा दी है जिसमें 12 में 700000 से अधिक और दसवीं में 1000000 से अधिक छात्र शामिल हुए थे।

ऐसे करे रिजल्ट चेक

दरअसल 10वीं और 12वीं का रिजल्ट अप्रैल के अंत तक जारी कर दिया जायेगा। विद्यार्थी अपना रिजल्ट एमपी बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट जाकर चेक कर सकता है। इसके बाद होम पेज खुलने के बाद रिजल्ट वाले ऑप्शन पर क्लिक करें, जिसमें आपसे रोल नंबर और जन्मतिथि भरने को कहा जाएगा। इसे आप अपने डिवाइस में सुरक्षित कर लें या इसका प्रिंट आउट निकालकर रख लें, क्योंकि जब तक ओरिजनल मार्कशीट नहीं आ जाता है, तब तक यही रिजल्ट मान्य रहेगा।

google news