मध्यप्रदेश में आ गई नायाब रत्नों से बनी इम्यूनिटी राखी, बीमारियों से दूर रखने के साथ बढ़ाएंगी रोग प्रतिरोधक क्षमता, जानिए खासियत

अगले महीने यानी अगस्त में भाई बहनों के प्रेम का प्रतीक पर्व रक्षाबंधन आने वाला है। इसको लेकर बाजारों में राखिया आना शुरू हो गई है। वहीं कई जगह पर बाजार अभी से सजने लगे है। ऐसे में आपको एक बेहद खूबसूरत और सेहत के लिए अच्छी राखी के बारे में बताने जा रहे हैं ।दरअसल आर्थिक राजधानी इंदौर में शुक्रवार को अभ्युदय राखी बाजार आयोजित किया गया जिसमें यूनिक राखियों के साथ ही डिजाइनर आउटफिट्स होम डेकोर आइटम्स और डिजाइनर ज्वेलरी भी रखी गई।

google news

इन बिमारियों दूर रखेगी इम्यूनिटी राखी

दरअसल हर साल की तरह इस साल भी आर्थिक राजधानी इंदौर में अभ्युदय क्लब की ओर से राखी बाजार लगाया जाता है। जिसमें खास राखिया रखी जाती है। महिलाओं ने इस बाजार से जमकर शॉपिंग की है। इन राखियों की खासियत यह होती है कि यहां इम्यूनिटी राखी है जो कि नायाब रत्नों से बनाई गई है। इस राखी को भाई की कलाई में बांधने से तन और मन दोनों ही अच्छा रहता है। इसके अलावा यह राखी तनाव क्रोध और बीमारियों से दूर रखने के साथ ही अपने भाई की रोग प्रतिरोधक क्षमता को भी बढ़ाएगी।

जानिए इस खास राखी की कीमत

अभ्युदय क्लब के द्वारा लगाई गई इस बाजार में 100 से 250 रुपये तक की कीमत वाली राखिया मौजूद थी। जिसे लोगों ने जमकर खरीदी है। इम्युनिटी शब्द से आप भली-भांति परिचित होंगे। महामारी के दौर में यह शब्द काफी चलन में रहा है। इसीलिए रोजमर्रा की जिंदगी का अब यह शब्द हिस्सा बन चुका है। इसीलिए इस राखी को भी इम्यूनिटी राखी नाम दिया गया है। इसमें कई तरह के नायाब रत्न पिरोए गए हैं। जिसमें राजवर्त, दुमि गोमेद और दाना फिरंग शामिल है।

इन शहरों से लेकर आए कलेक्शन

बता दें कि इस बाजार में स्टॉल लगाए गए हैं जिसमें 2000 से 5000 रुपये तक के आइटम रखे गए हैं। इसमें कोलकाता, बेंगलुरु, दिल्ली, मुंबई, औरंगाबाद समेत कई बड़े शहरों का कलेक्शन लेकर आए हैं। जानकारी के अनुसार यहां से जो राशि इक्ट्ठी होगी उसे जरूरतमंद लोगों को इस्तेमाल के लिए दी जाएगी। यह धनराशि महिला और बाल विकास से जुड़े अभियानों पर खर्च होगी।

google news