इंदौर में इस जगह बनेगा मध्यप्रदेश का पहला हाईटेक सरकारी स्कूल, विधायक, महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने किया भूमिपूजन, छात्रों को मिलेगी ये सुविधाएं

मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी और देश के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर की विधानसभा 3 में एक हाईटेक स्कूल का निर्माण किया जा रहा है। दरअसल विधायक आकाश विजयवर्गीय, भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय और इंदौर महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने इस हाईटेक स्कूल के निर्माण का भूमि पूजन किया है। कैलाश विजयवर्गीय का मकसद यह है कि अपनी विधानसभा के सभी सरकारी स्कूलों को निजी स्कूल से बेहतर बनाएं।

google news

इस जगह हाईटेक स्कूल का हुआ भूमिपूजन

बता दें कि कुछ दिनों पहले विजयवर्गीय ने निगम कमिश्नर को लेकर पगनिस पागा के इस सरकारी स्कूल का दौरा किया था और अब कहीं जाकर इन स्कूलों को हाईटेक बनाने की कवायद शुरू हो गई है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के द्वारा प्रदेश भर में सीएम राइस स्कूल खोले गए हैं ।वही इन स्कूलों में प्राइवेट स्कूलों की तर्ज पर सुविधा प्रदान की जा रही है। इसी बीच अब देश के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर में भी हाईटेक स्कूल निर्माण का भूमि पूजन भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय विधानसभा 3 के विधायक आकाश विजयवर्गीय और महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने किया है ।इस हाईटेक स्कूल में कई हाईटेक सुविधाएं प्रदान की जाएगी।

स्कूल में मिलेगी बच्चों को ये सुविधा

इस हाईटेक स्कूल में सुरक्षा की दृष्टि से सिक्योरिटी रूम ओपन पार्क स्मार्ट क्लासेस बच्चों के लिए प्ले जोन, लेबोरेटरी लाइब्रेरी, ऑडिटोरियम, ग्रीन रूम, ओपन जिम ,बैडमिंटन कोर्ट, मल्टीस्पोर्ट्स हाल ,इंदौर खेल के लिए योग एरिया के साथ आधुनिक सुविधाएं प्रदान की जाएगी ।पगनिसपागा व आसपास के क्षेत्रों की बस्तियों में रहने वाले बच्चों को इस स्कूल में बेहतर सुविधा के साथ ही शिक्षा भी मिलेगी। विधायक आकाश विजयवर्गीय ने कहा कि शिक्षा हमारी जिंदगी की दिशा तय करती है। इसलिए सभी बच्चों को बेहतर शिक्षा मिले यह हमने सुनिश्चित किया है। इसके लिए अच्छा इंस्पेक्टर क्चर स्मार्ट क्लासेस लैब एवं एनजीओ के माध्यम से शिक्षकों को प्रशिक्षण देकर दिया जाएगा।

वहीं महापौर पुष्यमित्र भार्गव और विधायक आकाश विजयवर्गीय कहा कि स्कूल में भी पैसों की चिंता किए बिना किसी भी प्रकार की कमी नहीं रहे। निगम के अधिकारी इस बात को सुनिश्चित करेंगे इसके अलावा ठेकेदार को भी बेहतर काम करने के लिए नसीहत दी व कहा कि समय.समय पर हम भी आकर मानिटरिंग करते रहेंगे। कार्यक्रम के दौरान महापौर पुष्यमित्र भार्गव, विधायक आकाश विजयवर्गीय, एमआईसी सदस्य राजेंद्र राठौर, मनीष मामा और क्षेत्रीय गणमान्य भाजपा पार्षद व पदाधिकारी मौजूद रहे।

google news