अजब एमपी की गजब कहानी 10 लाख रुपए की लागत से बनी सड़क रातों-रात हुई गायब

Sidhi Sadak Chori : मध्य प्रदेश हमेशा ही किसी ना किसी बात को लेकर चर्चाओं का विषय बना हुआ रहता है। बता दें कि प्रदेश में पिछले कुछ सालों में काफी तेजी से विकास देखने को मिला है जहां पहले शहरी क्षेत्रों और मेन हाईवे पर ही अच्छी सड़क देखने को मिलती थी। लेकिन अब कई योजनाओं के अंतर्गत गांव और छोटे-छोटे कस्बों में भी काफी अच्छी सड़क देखने को मिलती है।

google news
sidhi sadak chori

लेकिन भ्रष्टाचार भी उस तरह ही अपनी पूरी चरण सीमा पर देखने को मिलता है। ऐसा ही मामला प्रदेश के सीधी जिले मझौली विकासखंड की ग्राम पंचायत मेंढरा से सामने आया है जिसमें सभी को काफी ज्यादा हैरानी में डाल दिया है। बता दें कि यहां 10 लाख रुपए की लागत से बनी सड़क रातो रात ही गायब हो गई? यह मामला सामने आने के बाद से ही काफी चर्चाओं में है।

दरअसल, हाल भ्रष्टाचार की शिकायत उपसरपंच और ग्रामीणों द्वारा और थाना प्रभारियों से की गई है इसके बाद ही यहां मामला प्रकाश में आया है। उप सरपंच रमेश यादव और ग्रामीणों ने इसको लेकर एक पत्र भी लिखा है। जिसमें उन्होंने साफ शब्दों में शिकायत करते हुए बताया है कि पंचायत निधि से तकरीबन 10 लाख रुपए की लागत से 1 किलोमीटर के सड़क निर्माण हुआ। लेकिन यहां निर्माण रातों-रात ही गायब हो गया।

उपसरपंच और ग्रामीणों की शिकायत के बाद प्रशासन भी सकते में आ गया है और इस मामले को लेकर बारीकी से जांच की जा रही है। इस मामले को लेकर मझौली जनपद पंचायत के सीईओ एमएल प्रजापति ने जानकारी साझा करते हुए बताया है कि इस मामले से जुड़े जो भी लोग गुनहगार होंगे उन्हें बर्खास्त किया जाएगा। बता दें कि यह सड़क केवल कागजों पर ही बनकर रह गई है हकीकत में इसका कभी निर्माण ही नहीं हुआ।

google news