मुख्यमंत्री शिवराज 8 अक्टूबर को देंगे बेटियों को बड़ा तोहफा, विद्यार्थियों को भी मिलेगा लाभ, तैयारी पूरी

मध्य प्रदेश में 30 सितंबर यानी शुक्रवार से 8 अक्टूबर के बीच विभिन्न जनकल्याणकारी कार्यक्रमों और अभियानों की शुरुआत की जा रही है। इन सभी कार्यक्रमों को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने समीक्षा की है। उन्होंने कहा कि 12वीं के विद्यार्थियों और लाडली लक्ष्मी बेटियां को राहत दी जाएगी ।वहीं लोगों को नशे की लत से बचाने के लिए कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। बैठक में मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस जन अभियान परिषद के महानिदेशक बीआर नायडू और संबंधित विभागों के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।

google news

8 अक्टूबर को बालिकाओं को वितरण करेंगे प्रोत्साहन राशि

राजधानी भोपाल के रविंद्र भवन सभागम में 8 अक्टूबर को लाड़ली लक्ष्मी योजना 2.0 में महाविद्यालय प्रवेश ले चुकी बालिकाओं को प्रोत्साहन राशि का वितरण किया जाएगा। वहीं राज्य स्तरीय कार्यक्रम की तैयारी की समीक्षा भी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने की है। बैठक में चर्चा करते हुए बताया कि इस योजना को शुरू करने से लेकर अब तक अर्जित उपलब्धियों की छायाचित्र प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी। इसके साथ ही महिला एवं बाल विकास विभाग योजना अंतर्गत विभिन्न सफलता कथाओं का प्रकाशन भी करेंगे। कार्यक्रम से प्रदेश की लाडली लक्ष्मी योजना से लाभान्वित सभी बालिकाओं और उनके अभिभावकों को टीवी, वेबकास्ट, लाडली ऐप, यूट्यूब और मोबाइल जैसे माध्यमों से भी जोड़ेंगे।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि कार्यक्रम के प्रचार-प्रसार के लिए सोशल मीडिया का भी इस्तेमाल किया जाएगा। मध्य प्रदेश में सबसे पहले इस योजना की शुरुआत की ।मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बैठक के दौरान राज्य स्तरीय एवं जिला स्तरीय कार्यक्रम में लाडली लक्ष्मी बालिकाओं को आमंत्रित करने जनप्रतिनिधियों की भागीदारी प्रभारी मंत्री विधायक और नागरिकों की सहभागिता सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए हैं।

2 अक्टूबर को होगी नशा मुक्ति अभियान की शुरूआत

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल के लाल परेड मैदान पर 2 अक्टूबर को राजस्थानी नशा मुक्ति अभियान का शुभारंभ करने की तैयारी की जानकारी ली है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सामाजिक न्याय विकास को निर्देश दिए हैं कि इस कार्यक्रम और अभियान को सामाजिक संगठनों को जोड़ा जाए। अभियान के लिए प्रमुख रूप से ग्राम वन समिति धर्म गुरुओं को सहायता समूह की बहनों, समाचार पत्रों, समिति मीडिया के प्रतिनिधियों और जनप्रतिनिधियों के साथ गीता सुनिश्चित की जाए प्रदेश में 2 अक्टूबर से 30 नवंबर तक नशा मुक्ति अभियान संचालन में शासकीय विभागों की भी सक्रिय भूमिका रहेगी ।

google news

शिक्षा विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों और कलेक्टर भोपाल से 30 सितंबर को मेधावी विद्यार्थियों के सम्मान और लैपटॉप ले राशि प्रदान करेंगे। उल्लेखनीय है कि ऐसे विद्यार्थी जिन्होंने कक्षा 12वीं में 75 प्रतिशत या उससे अधिक अंक लाए हैं उन्हें लैपटॉप के लिए राशि वितरित कर लाभान्वित करेंगे।