मध्यप्रदेश में इंदौर समेत इन 4 शहरों ने मारी बाजी, ईट स्मार्ट सिटी चैलेंज में हुई जीत, मुख्यमंत्री शिवराज ने दी बधाई

मध्य प्रदेश के चार स्मार्ट शहरों ने बड़ी सफलता हासिल की है। इसके लिए इन शहरों को विजेता घोषित करते हुए इनाम दिया जाएगा। शनिवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कलेक्टर कमिश्नर की समीक्षा बैठक के दौरान इन्हें बधाई दी है। ईट स्मार्ट सिटी चैलेंज में जीतने वाले शहरों में उज्जैन, आर्थिक राजधानी इंदौर, सागर और संस्कारधानी जबलपुर शामिल है। आवास और शहरी मामलों में मंत्रालय ने स्मार्ट सिटी के 11 शहरों की लिस्ट जारी की थी जिनमें मध्य प्रदेश के इन शहरों ने इतनी बड़ी उपलब्धि हासिल की है।

google news

मुख्यमंत्री शिवराज ने दी है इन्हें बधाई

दरअसल मध्य प्रदेश लगातार एक के बाद एक उपलब्धि हासिल कर रहा है। मध्य प्रदेश का इंदौर शहर कई मामलों में उपलब्धि हासिल कर चुका है, लेकिन एक बार फिर मध्यप्रदेश के चार जिलों ने बड़ी उपलब्धि हासिल की है। इनमें इंदौर, सागर और जबलपुर के साथ ही उज्जैन शामिल है। इन जिलों ने ईट स्मार्ट सिटी चैलेंज में उपलब्धि हासिल करते हुए विजेता बनी है। इसके लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इन शहरों को विजेता घोषित करने के साथ ही बधाई दी है।

गौरतलब है कि भारतीय खाद सुरक्षा और मानक प्राधिकरण के सहयोग से 15 अप्रैल 2021 में नागरिकों के लिए सुरक्षा व पौष्टिक भोजन सुनिश्चित करने के लिए देश के सभी स्मार्ट सिटीज के बीच में प्रतियोगिता आयोजित कराई गई थी जिसमें मध्य प्रदेश के इंदौर, उज्जैन, सागर और जबलपुर ने उपलब्धि हासिल की है। इसके लिए आवास और शहरी मामलों में मंत्रालय ने स्मार्ट सिटी के 11 शहरों को विजेता घोषित किया है।

इन शहरों को मिलेगा इतना इनाम

मध्य प्रदेश के 4 शहरों को विजय घोषित करते हुए 50 लाख रुपए की राशि विजेता के रूप में दी जाएगी। इसके साथ ही उज्जैन, सागर, इंदौर और जबलपुर को जुलाई में इंग्लैंड, बर्मिंघम में हिस्सा लेने के लिए भी मौका मिलेगा ।इसके लिए अब इन शहरों के द्वारा आगे की तैयारी की जाएगी और इसमें भी उपलब्धि हासिल कर सकते है।

google news