मध्यप्रदेश में अगले 2 दिनों बाद गर्मी से मिलेगी राहत, इन जिलों में गरज चमक के साथ होगी बारिश, इनमें रहेगी भयंकर गर्मी

मध्यप्रदेश में इन दिनों गर्मी अपना भीषण कहर दिखा रही है। बढ़ते तापमान की वजह से लोगों का घर से बाहर निकलना भी मुश्किल हो गया। वहीं मौसम विभाग के अनुसार अगले दो दिनों में राजधानी भोपाल समेत कई जिलों में बारिश की संभावना जताई जा रही है जिससे गर्मी से थोड़ी राहत मिल सकती है। जिन जिलों में बारिश की संभावना जताई जा रही है उनमें मध्यप्रदेश के पूर्व पश्चिम इलाके शामिल हैं। इसके साथ ही कई जिलों में भीषण गर्मी के साथ ही लू चलने का अलर्ट भी जारी कर दिया गया है।

google news

इन जिलों में बारिश की संभावना

दरअसल मौसम विभाग ने कुछ जिलों में बारिश की संभावना जताई है। इनमें रतलाम, नीमच, राजधानी भोपाल, बड़वानी, अलीराजपुर, गवालियर, मंदसौर , और झाबुआ शामिल है। इन जिलों में गरज चमक के साथ ही बारिश के आसार जताए जा रहे हैं। वहीं आर्थिक राजधानी इंदौर और राजधानी भोपाल में सुबह से ही बादल छाए हुए हैं। हालांकि थोड़ी देर सूरज की रोशनी नजर आई थी, लेकिन फिर से बादल छा गए हैं। ऐसे में गर्मी से थोड़ी राहत तो मिलेगी ही साथ ही तापमान में गिरावट नजर आयेगी।

इन जिलों में लू का अलर्ट

मध्य प्रदेश मौसम विभाग ने कई जिलों में लू चलने को लेकर येलो अलर्ट जारी कर दिया गया है। इनमें सीधी, सतना, उमरिया, छिंदवाड़ा, राजगढ़, जबलपुर, नर्मदापुरम, खंडवा, खरगोन, रतलाम, धार, आगर, ग्वालियर और दतिया जिला शामिल है। जिलों में भीषण गर्मी के साथ ही लू चलने की संभावना जताई है। वहीं लोगों से गर्मी से बचाव के लिए सावधानी बरतने की बात कही है।

बात अगर इंदौर की करें तो यहां सुबह से ही मौसम का मिजाज बदला हुआ नजर आ रहा है। वहीं पश्चिम विक्षोभ की वजह से इंदौर में बारिश के आसार नजर आ रहे हैं। वहीं अरब सागर की तरफ से आ रही नमी की वजह से इंदौर सहित कई जिलों में बारिश हो सकती है। रात को भी बादल जाने की वजह से तापमान में गिरावट दर्ज की गई थी, जहां तापमान 25.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। इसी तरह मंदसौर में 22 डिग्री तापमान दर्ज किया गया है। मौसम विभाग के अनुसार अगले 2 दिनों तक मौसम ऐसा ही बना रहेगा।

google news