मध्यप्रदेश में पेट्रोल-डीजल के भाव में राहत!, जानिए प्रदेश के सभी जिलों के पेट्रोल की कीमत

मध्य प्रदेश में लगातार बीते दिनों से पेट्रोल डीजल के दाम बढ़ते जा रहे हैं, लेकिन शनिवार को पेट्रोल डीजल में ग्राहकों को थोड़ी राहत मिली है। दरअसल आज पेट्रोल डीजल के दाम में किसी भी तरह की बढ़ोतरी देखी नहीं गई है, बल्कि बुधवार को पेट्रोल और डीजल के दामों में 80 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई थी। इसी हिसाब से पेट्रोल डीजल ग्राहकों को मिल रहा है। वहीं राजधानी दिल्ली की बात करें तो यहां पेट्रोल की कीमत 105 रुपये 41 पैसे प्रति लीटर तो वहीं डीजल 96 रूपये 67 पैसे प्रति लीटर के हिसाब से मिल रहा है।

google news

19 दिन में बढ़ा इतने रुपये लीटर पेट्रोल

अगर मध्य प्रदेश की बात करें तो पेट्रोल डीजल के दाम में किसी भी तरह की कोई बढ़ोतरी नहीं देखी गई है। हालांकि बुधवार को 80 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई थी, लेकिन अभी शनिवार को पेट्रोल डीजल में बढ़ोतरी नहीं देखी गई है। बीते 19 दिनों में पेट्रोल डीजल की कीमतों में 10 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी देखी गई। जिससे आम जनता को काफी परेशानियों से जूझना पड़ रहा है।

इन जिलो में स्थिर है पेट्रोल की कीमत

अगर बात करें बुरहानपुर, खंडवा, पन्ना, रीवा, सतना, बालाघाट, बड़वानी, अनूपपुर, और शिवपुरी में शनिवार को पेट्रोल 120 रुपये प्रति लीटर के हिसाब से मिल रहा है। वहीं धार, डिंडोरी, कटनी, अलीराजपुर, आगर मालवा, छतरपुर, छिंदवाड़ा, नीमच, सिवनी बैतूल, उमरिया में पेट्रोल 119 लीटर दिया जा रहा है। वहीं राजधानी भोपाल आर्थिक राजधानी इंदौर में पेट्रोल के भाव बढ़े हुए हैं। इन जिलों के अलावा, अशोक नगर, दमोह, दतिया, गुना, ग्वालियर ,हरदा, होशंगाबाद, जबलपुर, झाबुआ, रायसेन, राजगढ़, रतलाम ,सागर, सीहोर, शाजापुर, सिंगरौली, टीकमगढ़ और विदिशा में पेट्रोल 118 रुपये प्रति लीटर के हिसाब से दिया जा रहा है। वहीं उज्जैन में पेट्रोल 117 रुपये 98 पैसे के हिसाब से मिल रहा है। हालांकि भोपाल में भी पेट्रोल के दाम में किसी भी तरह का इजाफा नहीं देखा गया है यहां पेट्रोल 118 रुपये 01 पैसे प्रति लीटर के हिसाब से मिल रहा है।

दाम नहीं बढ़ने से आमजनता को राहत

बता दें कि मध्य प्रदेश में लगातार 19 दिनों में पेट्रोल डीजल की कीमतों में 10 रुपये प्रति लीटर का इजाफा देखा गया। बीते दिनों से लगातार पेट्रोल डीजल के दाम बढ़ रहे थे लेकिन इन 2 दिनों में पेट्रोल डीजल के दाम नहीं बढ़ने से आम जनता को थोड़ी राहत मिली है। बीते 1 महीने में पेट्रोल के दाम 120 रुपये से ऊपर पहुंच गए। जबकि इससे पहले मार्च में पेट्रोल के दाम 107 के करीब था। पेट्रोल डीजल के बढ़ते दाम की वजह से आम जनता को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

google news