मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की बड़ी घोषणा, मध्यप्रदेश में जल्द शुरू होगी ये योजना, बेरोजगार युवाओं को मिलेगा लाभ

मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार किसानों से लेकर हर वर्ग को राहत देने के लिए कई तरह की योजनाएं चलाई जा रही है। गुरुवार को स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार के लिए ‘वेद आपके द्वार योजना’ की शुरुआत की गई थी। वहीं 15 मार्च यानी शुक्रवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने विद्यार्थियों के लिए मुख्यमंत्री मेधावी विद्यार्थी योजना शुरू की है जिसमें उच्च शिक्षा के लिए शिक्षण शुल्क की व्यवस्था राज्य सरकार के द्वारा किया जाएगा। जिससे बच्चों को उच्च शिक्षण ग्रहण करने में किसी तरह की समस्या नहीं होगी। इस मौके पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि उनकी प्रतिभा के अनुकूल आजीवन मिलेगा। इसके लिए कभी भी आर्थिक अभाव आड़े नहीं आएगा।

google news

इन युवाओं को मिलेगा लाभ

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस मौके पर युवाओं के लिए बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि मध्यप्रदेश में जल्द ही नए स्टार्टअप नीति लाइव जाएगी। जिससे क्षेत्र में रुचि रखने वाले युवाओं को काफी लाभ मिलेगा। इसके लिए मध्यप्रदेश में 600 से अधिक कंपनियां इंदौर में स्टार्टअप नीति के तहत सहयोग करेगी जिसमें शिवराज सरकार के द्वारा युवाओं को सभी संभव सहयोग प्रदान किया जाएगा।

इसके साथ ही युवाओं को उद्योग व्यापार शुरू करने के लिए सरकार की तरफ से उद्यम क्रांति योजना की तरफ से 1 लाख 50 हजार की राशि युवाओं को उपलब्ध कराई जाएगी।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने छात्रों के सवालों के जवाब देते हुए कहा कि MP में विकास दर 19.7% है जो कि राज्य से अधिक है। वहीं देश की जीडीपी में मध्यप्रदेश का योगदान 3.6% से बढ़कर 4.6% हो गया है। सीएम ने बताया कि मध्य प्रदेश की प्रति व्यक्ति औसत वार्षिक आय 13000 थी जो निरंतर वृद्धि के बाद 1 लाख 23 हजार वार्षिक हो गई है। अब मध्य प्रदेश अग्रणी प्रदेशों में शामिल हो गया।

google news