मध्यप्रदेश के विद्यार्थियों की बल्ले-बल्ले, मुख्यमंत्री शिवराज ने दी 69 सीएम राइज स्कूलों की सौगात, जानें खासियत

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मध्यप्रदेश को शनिवार 69 सीएम राइज स्कूल की सौगात दी है। मुख्यमंत्री ने इंदौर से सीएम राइज के नए स्कूल भवनों का भूमि पूजन किया है। बता दें कि यह सीएम राइज स्कूल 2519 करोड़ 1200000 रुपए की लागत से बनाए जा रहे हैं। ऐसे में प्रदेश में कुल 72 स्कूलों के नवीन भवनों का भूमि पूजन किया गया है।

google news
Cm Rise School MP

इन स्कूलों में मिलेगी अब ये सुविधा

मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी और देश के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर को 5 सीएम राइज स्कूलों की सौगात मिली है। इस दौरान मुख्यमंत्री ने इसे प्रदेश के लिए बड़ी उपलब्धि बताई है साथ ही स्कूलों में स्मार्ट माध्यम से शिक्षा के अलावा आधुनिक प्रयोगशाला कंप्यूटर लैब, स्मार्ट क्लास, पुस्तकालय की सुविधा, कला संगीत, खेल कूद और अन्य गतिविधियां उपलब्ध करवाई जाएगी। ग्रामीण क्षेत्रों के विद्यार्थी इन स्कूलों में उच्च गुणवत्ता युक्त शिक्षा प्राप्त कर सकेंगे।

9 हजार से अधिक स्कूल खोलने का लक्ष्य

सीएम राइज स्कूल में केजी से लेकर 12वीं तक की शिक्षा उपलब्ध करवाई जा रही है, जिसमें मध्य प्रदेश में 2 चरण में 9 हजार 95 सीएम राइज स्कूल खोले जाने का लक्ष्य रखा गया है। प्रथम चरण में वर्ष 2021- 24 में प्रत्येक जिला एवं विकास खंड स्तर पर 360 स्कूल खोले जाएंगे। दूसरे चरण में वर्ष 2024 से 2031 तक प्रत्येक 10 से 15 किलोमीटर में एक सीएम राइस स्कूल खोलेंगे इसके अलावा 8733 स्कूल खोले जाने हैं।

बता दें कि इन सीएम राइज स्कूल में बच्चों को आधुनिक शिक्षा प्रदान की जाएगी। सीएम राइज स्कूल का लक्ष्य छात्रों के सीखने के स्तर में उल्लेखनीय प्रगति लाना है। यही कारण है कि अब विद्यार्थियों को उच्च स्तर पर ले जाने के लिए इस तरह का बदलाव किया गया है। ऐसे में आगामी समय में छात्रों को काफी लाभ मिलेगा।

google news