ये फिल्मी नहीं बल्कि मध्यप्रदेश के है असली चुलबुल पांडे, जो मंत्रोच्चारण के साथ वाहन चालकों को पहनाते हैं हेलमेट

सरकार की तरफ से बनाए गए यातायात नियमों का पालन हर किसी को करना होता है। अगर आप सड़क पर वाहन चला रहे हैं और नियमों का पालन नहीं करेंगे तो यातायात पुलिस आपका तुरंत चालान बना देगी ।कई नियम बनते हैं जिसका पालन हर किसी को करना होता है, लेकिन आज मध्य प्रदेश के सीधी जिले से ऐसी तस्वीर सामने आई है जो बहुत खास है। सीधी जिले के यातायात प्रभारी भागवत प्रसाद पांडे मंत्र उच्चारण के साथ हेलमेट पहनाते अनोखे अंदाज में नजर आ रहे हैं। सोशल मीडिया पर चुलबुल पांडे की तस्वीरें वायरल हो रही है।

google news

चुलबुल पांडे का दिखा एक नया अंदाज

अभी तक आपने फिल्मों में चुलबुल पांडे यानी दबंग की सीरीज में सलमान खान के अंदाज को देखा है, लेकिन रियल लाइफ में सीधी जिले के चुलबुल पांडे का अंदाज काफी अनोखा देखा जा रहा है। चुलबुल पांडे कहते हैं देश में हर साल कई दुर्घटनाएं होती है जिसमें कई लोग घायल हो जाते हैं। ऐसे लोगों को अब यातायात नियमों का पालन करवाने के लिए उन्होंने एक नया और अनोखा अंदाज निकाला है। अगर यातायात नियमों का पालन करेंगे तो लोगों के साथ में होने वाले हादसें पूरी तरह से थम जाएंगे।

सूबेदार भागवत प्रसाद पांडे ने पढ़ाया यातायात का पाठ

सीधी जिले के यातायात प्रभारी सूबेदार भागवत प्रसाद पांडे ने लोगों को यातायात नियमों का पाठ पढ़ाने के लिए अनोखे अंदाज को अपनाया है ।पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार श्रीवास्तव एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अंजू लता पटेल के निर्देश पर लगातार वाहन चेकिंग और आम जनों को यातायात नियमों का पाठ पढ़ाने के साथ ही जागरुक किया जा रहा है। इन दोनों यातायात प्रभारी मंत्रोच्चारण के साथ एक दंपति को हेलमेट पहनाते हुए सोशल मीडिया पर काफी सुर्खियां बटोर रहे है।

दरअसल एक शख्स अपनी पत्नी को बाइक पर लेकर सीधी की ओर जा रहा था। इसी दौरान वाहन चेकिंग के वक्त न्यू यातायात थाने के सामने उन्हें रोक लिया गया। यातायात प्रभारी ने चालानी कार्रवाई के साथ ही उसे मंत्रोच्चारण के साथ एक हेलमेट पहना दिया। कहा कि चेहरा अब ठीक से याद हो गया है। हेलमेट लगाइए। अगर दोबारा बगैर हेलमेट के मिले तो 5 गुना चालन लगा देंगे। सूबेदार भागवत प्रसाद पांडे सोशल मीडिया में चुलबुल पांडे के नाम से विख्यात जिसकी चर्चा सीधी में ही नहीं, बल्कि पूरे मध्यप्रदेश में हो रही है। यातायात नियमों के प्रति लोगों को जागरूक करने का उनका अंदाज काफी सराहा जा रहा है।

google news