मेधावी छात्रों के लिए शिवराज सरकार की बड़ी तैयारी, 10वीं-12वीं के टापर्स को लैपटॉप करेंगे वितरण, बोर्ड ने मांगी इनकी रिपोर्ट

मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार के द्वारा मेधावी छात्रों को लैपटॉप देने की योजना फिर शुरू हो रही है। इसको लेकर सरकार के द्वारा तैयारी पूरी कर ली गई है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि माध्यमिक शिक्षा मंडल के द्वारा हर साल मेधावी छात्रों को 75% से 80% तक अंक लाने वालें विद्यार्थियों को राज्य सरकार की तरफ से लैपटॉप का वितरण किया जाता था, लेकिन 2 साल महामारी के बाद इस योजना पर रोक दी गई थी। वहीं मेधावी छात्रों का सम्मान समारोह आयोजित नहीं किया गया था, लेकिन अब फिर से इसे शुरू करने की तैयारी जोरों शोरों से की जा रही है। इसको लेकर सभी जिलों के कलेक्टरों से मेधावी छात्रों की सूची मांगी गई है।

google news

2 साल से बंद पड़ी है ये योजना

दरअसल 2019—20 तक मेरिट में आने वाले छात्रों को सरकार की तरफ से लैपटॉप वितरण किया जाता था। इसके साथ ही उनमें से टॉप 10 का रिजल्ट घोषणा के समय उन्हें भोपाल बुलाकर सीएम हाउस ले जाकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मुलाकात करवाई जाती थी, लेकिन महामारी के बाद से यह प्रक्रिया ठप हो चुकी है। इस मामले में शिक्षा विभाग का कहना है कि 2 साल से बंद पड़ी इस योजना को फिर से शुरू करने की तैयारी की जा रही है। इसके बाद मेधावी छात्रों का सम्मान समारोह आयोजित किया जाएगा, उन्हें भोपाल बुलाकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मुलाकात करवा कर उनका सम्मान करेंगे। इसके साथ ही उन्हें सम्मान स्वरूप लैपटॉप का वितरण भी किया जाएगा।

मेधावी छात्रों को लैपटॉप का करेंगे वितरण

इसको लेकर सभी जिले के कलेक्टरों को अनुसूचित जाति जनजाति सामान्य और पिछड़ा वर्ग के मेधावी छात्रों की सूची तैयार करने के निर्देश दे दिए गए हैं। इसके बाद पूरा आंकड़ा और सूची तैयार कर राज्य सरकार को सौंपी जाएगी। हालांकि अभी तक यह तय नहीं किया गया है कि मेधावी छात्रों को लैपटॉप का वितरण कब किया जाएगा, लेकिन जैसे ही सूची तैयार हो जाएगी सभी विद्यार्थियों लैपटॉप का वितरण किया जाएगा। बता दें कि इस बार 12वीं की परीक्षा में नियमित 629308 परीक्षार्थी शामिल हुए थे जिनमें से 325572 विद्यार्थी फर्स्ट आए थे।

सरकार के द्वारा अनुसूचित जाति एवं जनजाति वर्ग के 75 और सामान्य पिछड़ा वर्ग के विद्यार्थियों के अगर 80% से ऊपर अंक लाते हैं तो इन्हें लैपटॉप का वेतन किया जाता है। वहीं अब सभी छात्र-छात्राओं का आंकड़ा खंगाला जा रहा है, जल्दी इसकी रिपोर्ट तैयार कर सरकार को सौंपी जाएगी। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि शिवराज सरकार के द्वारा तीसरे कार्यकाल तक विद्यार्थियों को यथावत लैपटॉप का वितरण किया गया था, लेकिन 2018 में कमलनाथ सरकार आ गई इसके बाद उन्हें लैपटॉप का वितरण नहीं किया गया, लेकिन फिर से शिवराज सरकार बनी और इसके बाद महामारी आ गई जिसकी वजह से योजना बंद हो गई थी, लेकिन अब फिर से मेधावी छात्रों को सम्मान समारोह में सम्मान देने के साथ ही उन्हें पुरस्कार के रुप में लैपटॉप का वितरण किया जाएगा।

google news