मध्यप्रदेश के किसानों के लिए शिवराज सरकार की तैयारी, अब किसानों से सीधे खरीदेगी ये सामग्री, मिलेगा लाभ

मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार किसानों के हित में कई तरह के फैसले लेने के साथ उन्हें राहत दे रही है। इसी बीच अब किसानों के हित में एक और बड़ा फैसला लिया गया है। दरअसल पोषण आहार की सामग्री के लिए अब सरकार के द्वारा किसानों से सीधे गेहूं, चावल, मूंग दाल, चना दाल, सोयाबीन, हल्दी खरीदी जाएगी। हालांकि अभी तक राज्य आजीविका मिशन सर्वे कर रहा है। इसके बाद तय किया जाएगा की सामग्री कैसे कहां से और कितनी मात्रा में किसानों से लेंगे। हालांकि इस तरह से किसानों से खरीदने पर उन्हें बड़ी राहत मिलेगी।

google news

80 लाख से अधिक बच्चों को महिलाओं को मिलेगा लाभ

शिवराज सरकार के द्वारा एक तरफ आंगनवाड़ी के बच्चों के लिए खिलौने और अन्य जरूरी चीजें इकट्ठा की जा रही है। वहीं दूसरी और अब पोषण आहार की सामग्री के लिए सरकार की तरफ से बड़ा कदम उठाया जा रहा है। सरकार 80 लाख से अधिक बच्चों और गर्भवती धात्री महिलाओं को शुद्ध एवं पौष्टिक आहार देने के लिए इस तरह की तैयारी में लगी हुई है। जिसके लिए अब बाजार से पोषण आहार नहीं खरीदा जाएगा, बल्कि सीधे किसानों से सोयाबीन, चना दाल, मूंग दाल, हल्दी, गेहूं, चावल अन्य चीजें खरीदेंगे।

आजीविका मिशन कर रहा है सर्वे

बता दें कि सरकार के द्वारा राज्य आजीविका मिशन प्रदेश भर में सर्वे कर रहा है। जिससे कि कौन सी सामग्री अच्छी और आसानी से उपलब्ध हो जाए इसके बाद रणनीति तैयार की जाएगी और किसानों से कहां से कितनी मात्रा में यह सामग्री खरीदी जाएगी। इसकी जानकारी बहुत जल्द मिल जाएगी। सरकार के द्वारा इस तरह की सामग्री को इकट्ठा कर आंगनबाड़ी केंद्रों पर पहुंचाना है ।मध्यप्रदेश में संख्या 9135 आंगनवाड़ी केंद्र है जिनमें हर महीने 12000 टन पोषण आहार भेजा जाता है।

गौरतलब है कि अभी तक आंगनबाड़ी में पहुंचाई जाने वाली सामग्रियों में कई तरह की गड़बड़ियां सामने आई है। जिसके बाद कई शिकायतें मिली हैं लेकिन अब शुद्ध और पौष्टिक आहार आंगनवाड़ी केंद्र को उपलब्ध करवाए जाएंगे। इसके लिए बाजार से पोस्टिक आहार और अन्य सामग्री नहीं खरीदी जाएगी, बल्कि सीधे किसानों से इस सामग्री को खरीदा जाएगा।

google news