स्‍मृति मंधाना बनी ICC महिलाओं की क्रिकेटर ऑफ द ईयर

भारत की महिला टीम की सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना मैदान में उतरते ही सामने वाली टीम के पसीने छुड़ा देती है । हाल ही में स्मृति मंधाना के क्रिकेट ऑफ द ईयर का खिताब जीता है । आपकी जानकारी के लिए बता की यह खिताब उनके शानदार प्रदर्शन को लेकर मिला है। इसके साथ ही इंग्लैंड, अन्य टीमों की खिलाड़ियों को भी इस खिताब के लिए चुना गया है।

google news

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि महिला भारती टीम की सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे वनडे में शानदार प्रदर्शन करते हुए नाबाद पारी खेली थी। घरेलू सीरीज में भारत 8 मैचों में से 2 ही मैच जीत पाया। स्मृति मंधाना ने दूसरे वनडे में नाबाद 80 रन बनाए। वहीं आखिरी टी20 में 48 रन बनाए। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीमित ओवरों की ऐसे में जो दो मैच भारत ने जीते है उसमें मंधाना ने सूत्रधार की भूमिका निभाई।

जानकारी के मुताबिक, पिछला साल काफी कठिन गुजरा है। ऐसे में भी स्मृति मंधाना ने अपने शानदार प्रदर्शन की छाप छोड़ी है। खास बात ये है कि अपने करियर के एकमात्र टेस्ट में उन्होंने शतक जड़ा और प्लेयर आफ द मैच बनी।इतना ही नहीं उन्होंने वनडे सीरीज में 49 रन जीत के लिए जोड़े है। बताया जा रहा है कि इसके अलावा इंग्लैंड के खिलाफ ड्रॉ रहे टेस्ट में उन्होंने 78 रन पहली पारी में बनाए।

क्रिकेट ऑफ द ईयर का खिताब जीता

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इसी शानदार प्रदर्शन की वजह से क्रिकेट ऑफ द ईयर का खिताब जीता है। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीमित ओवरों की ऐसे में जो दो मैच भारत ने जीते है उसमें मंधाना ने सूत्रधार की भूमिका निभाई।

google news